देहरादून – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया अपनी स्थापना का 105 वां स्थापना दिवस का भव्य समारोह शुक्रवार 24 नवंबर को देहरादून के कल्चरल डिपार्टमेंट आडीटोरियम मे आयोजित किया जा रहा है। इस समारोह को यूनियन बैंक की एमडी व सीईओ सुश्री ए मणिमेखलै यूनियन बैंक के कर्मयोगियों व अतिथियों को वर्चुअली सम्बोधित करेंगी।



उक्त जानकारी देते हुए यूनियन बैंक के देहरादून क्षेत्र के ऊर्जावान, मृदुभाषी क्षेत्रीय प्रबंधक लोकनाथ साहू ने बताया कि 24 नवंबर को यूनियन बैंक आफ इंडिया का 105 वां स्थापना दिवस का रंगारंग समारोह मनाया जा रहा है, जिसमें यूनियन बैंक की ग्रोथ स्टोरी से भी अवगत कराया जाएगा। समारोह मे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
श्री साहू ने बताया कि इस कार्यक्रम मे यूनियन बैंक के कर्मयोगियों को बैंक की एमडी व सीईओ सुश्री ए मणिमेखलै भी वर्चुअली सम्बोधित करेगी।
ज्ञातव्य है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सदैव से अपनी शानदार ग्राहक सेवाओ के लिए जाना जाता रहा है।यूनियन बैंक उत्तराखंड मे शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत आवश्यकताओं के संदर्भ मे सकारात्मक भूमिका का निर्बहन करते हुए देखा जा रहा है,इस हेतु निस्संदेह बैंक की एमडी व सीईओ अभिनन्दनीय है।

