“जब तक सूरज चांद रहेगा-झलकारी बाई का नाम रहेगा” के गगनभेदी नारों के साथ पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

National Uttar Pradesh Uttarakhand

उरई(जालौन)-जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने अपने साथियों के साथ वीरांगना झलकारी बाई की जयंती पर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

  श्री मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि वीरांगना झलकारी बाई महारानी लक्ष्मी बाई की स्त्री सेना में एक सैनिक थी एवं महारानी लक्ष्मी बाई की हमशक्ल भी थी। झलकारी बाई ने महारानी के रूप में अंग्रेजों से युद्ध किया, जब अंग्रेज युद्ध में परास्त होने लगे,उसी समय एक गद्दार ने झलकारी बाई के बारे में बता दिया तो अंग्रेजोंने गिरफ्तार कर लिया।

आज हम कांग्रेस जन वीरांगना झलकारी बाई के चरणों में शत शत नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। उन्होंने नारे भी लगवाए कि”जब तक सूरज चांद रहेगा -झलकारी बाई का नाम रहेगा”।

श्रद्धांजलि देने वालों मे राजीव नारायण मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी जनपद जालौन, चंद्रशेखर वर्मा सदस्य पूर्व पीसीसी ,राजेश कुमार वर्मा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी उरई प्रमुख हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *