देहरादून – उतराखन्ड मे दिसम्बर मे प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट की सफलता के क्रम मे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा कल छह नवंबर को मुम्बई मे रोड-शो आयोजित किया जा रहा है। ज्ञातव्य है कि इन्वेस्टर समिट के आयोजन से पूर्व ही अब तक 94 हजार करोड़ की धनराशि के निवेश के एमओयू हो चुके हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उतराखन्ड मे औद्योगिक निवेश लाने के लिए देश-विदेश मे रोड-शो के माध्यम से निवेशकों को आकर्षित करने मे पूरी शिद्दत से जुटे हुए हैं। लंदन, दुबई, अबूधाबी के साथ ही नई दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद मे सफल रोड-शो आयोजित किए जा चुके हैं।
कल छह नवंबर को मुम्बई के होटल ताज पैलेस मे रोड-शो का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भी उद्योगपतियों द्वारा उत्तराखंड मे भारी निवेश के प्रस्ताव मिलना सुनिश्चित माना जा रहा है।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी औद्योगिक निवेश के माध्यम से राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए जिस तन्मयता से जुटे हुए हैं। उसे देखते हुए यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि मुख्यमंत्री धामी उतराखन्ड मे विकास की गंगा के भागीरथ बन गए हैं।