पीआईबी देहरादून क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा के इशारे पर रचा जा रहा है सूर्यजागरण के विरुद्ध बडा षड्यंत्र/कार्मिक संजय के वायरल आडियो से हुआ खुलासा/सूर्यजागरण को सबक सिखाने की खुलेआम धमकी

National Uttar Pradesh Uttarakhand

देहरादून -जिस देश मे खुद को प्रधान सेवक बताने वाले नरेन्द्र मोदी जी जैसे प्रधानमंत्री हों,उस देश मे क्या भारत सरकार के किसी कार्यालय मे पदस्थ कार्मिकगण इस हद तक निरंकुश हो सकते हैं कार्यालय मे बैठकर खुलेआम किसी समाचारपत्र के प्रकाशक के विरुद्ध अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए सबक सिखाने की धमकी दे रहे हैं। जिससे यह बात भी साबित हो रहा है कि कार्यालय मे कोई बडा षड्यंत्र रचा जा रहा है।

यहां बात की जा रही है प्रैस इन्फारर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) के देहरादून क्षेत्रीय कार्यालय की। जिसमें पहले तो स्वयं क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा द्वारा सूर्यजागरण के सम्पादक के लिए ब्लैकमेलर जैसे मानहानिपरक शब्दों का प्रयोग किया गया,अब वहां पर पदस्थ एक कार्मिक संजय का एक ओडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें संजय कार्यालय मे बैठकर सूर्यजागरण के सम्पादक सुरेन्द्र अग्रवाल को सबक सिखाने की खुलेआम धमकी देता सुनाई दे रहा है।

वायरल आडियो मे कार्मिक संजय की बातों से यह भी साबित हो रहा है कि पीआईबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा के इशारे पर सूर्यजागरण व सहयोगी प्रकाशनो के विरुद्ध बडा षड्यंत्र रचा जा रहा है। यही नहीं वायरल आडियो से यह भी खुलासा हो रहा है कि सूर्यजागरण व सहयोगी प्रकाशनो का मुद्रण करने वाले प्रिंटिंग प्रैस को हानि पहुंचाने का भी षड्यंत्र रचा जा रहा है। पुष्ट साक्ष्य के आधार पर प्रकाशित एक निर्भीक आलेख
A-सूर्यजागरण के प्रकाशक सुरेन्द्र अग्रवाल (सीनियर सिटीजन) के विरुद्ध अपशब्दों का प्रयोग :– वायरल आडियो मे पीआईबी देहरादून का कार्मिक संजय सूर्यजागरण के प्रकाशक और एक सीनियर सिटीजन सुरेन्द्र अग्रवाल के विरुद्ध गाली गलौज पूर्ण ऐसे अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए सुनाई दे रहा है, जिन्हें लिखा भी नहीं जा सकता है।
B-ऐसा सबक सिखाएंगे कि आरटीआई लगाना भूल जांएगे :-पीआईबी देहरादून का कार्मिक संजय देश की संसद मे 2005 मे पारित कानून मे आम नागरिकों को प्रदत्त सूचना के अधिकार कानून की अवमानना करता हुआ वायरल आडियो मे सुनाई दे रहा है। अनर्गल शब्दों का प्रयोग करते हुए संजय कहता सुनाई दे रहा है कि ऐसा सबक सिखाएगे कि आरटीआई लगाना भूल जांएगे।
C– पीआईबी देहरादून कार्यालय मे क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा द्वारा रचा जा रहा है सूर्यजागरण व सहयोगी प्रकाशनो के विरुद्ध बडा षड्यंत्र :- सूर्यजागरण के सम्पादक सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा अपने संवैधानिक अधिकार का प्रयोग कर बेवाक,निर्भीक खबरो के प्रकाशन एवं निरंकुशता के विरुद्ध आरटीआई का प्रयोग करने से पीआईबी के देहरादून कार्यालय मे सूर्यजागरण व सहयोगी प्रकाशनो के विरुद्ध कोई बडा षड्यंत्र रचा जा रहा है,ऐसी संभावना सूर्यजागरण के सम्पादक सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा संजय के द्वारा वायरल आडियो मे कही गई बातों के आधार पर व्यक्त की गई है।
D– सूर्यजागरण व सहयोगी प्रकाशनो का मुद्रण करने वाले प्रिंटिंग प्रैस के विरुद्ध भी रचा जा रहा है षड्यंत्र – कार्मिक संजय के वायरल आडियो से यह भी खुलासा हुआ है कि सूर्यजागरण व सहयोगी प्रकाशनो का मुद्रण करने वाले प्रिंटिंग प्रेस के विरुद्ध भी बडा षड्यंत्र रचा जा रहा है। वायरल आडियो मे कार्मिक संजय को यह कहते साफ सुना जा सकता है कि प्रिंटिंग प्रेस से भी जीएसटी वाले बिल मांगे जाएंगे। प्रिंटिंग प्रैस को बन्द करा देने की साफ साफ धमकी दी जा रही है।

E-सूर्यजागरण की मुहिम को मिलने लगी सफलता/पीआईबी देहरादून कार्यालय मे फौरी तौर पर प्रकाशकों से दुर्व्यवहार हुआ बन्द ‘- पीआईबी देहरादून मे प्रकाशकों को लाइन मे लगवा कर दुर्व्यवहार किए जाने के सम्बन्ध मे सूर्यजागरण के सम्पादक सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा सभी लोकतांत्रिक अधिकारो का निर्भीकता से प्रयोग करने पर आशातीत सफलता मिलने लगी है। पीआईबी देहरादून के क्षेत्रीय कार्यालय मे समाचारपत्र प्रकाशकों को अपने पक्ष मे करने के लिए फौरी तौर पर दुर्व्यवहार बन्द कर दिया गया है। कई प्रकाशकों ने सूर्यजागरण को बताया कि वर्तमान मे पीआईबी के कार्मिक संजय के व्यवहार मे बहुत बदलाव आ गया है। पीआईबी मे अब प्रकाशकों को लाईन मे लगवाकर अपमानित करना फिलहाल बन्द कर दिया गया है। कार्मिक संजय के स्वभाव मे नाटकीय परिवर्तन देखा जा रहा है। अब मीठी भाषा मे भाईजी भाईजी कह कर कक्ष मे आने को कहने लगा है।
F-वायरल आडियो के संदर्भ मे पीआईबी देहरादून के कार्मिक संजय के विरुद्ध की जाएगी कई फोरम पर कानूनी कार्यवाही :-पीआईबी देहरादून के कार्मिक संजय द्वारा आयरल आडियो मे जिस प्रकार की गैरकानूनी, मानहानिपरक बातें कही गई है,उस संदर्भ मे विधि विशेषज्ञों से परामर्श के उपरांत संजय के विरुद्ध कई फोरम पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *