देहरादून -पीआईबी का देहरादून कार्यालय अपनी समाचारपत्र विरोधी मानसिकता के चलते इन दिनों चर्चा मे बना हुआ है। क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने मनमानी कार्यशैली मे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक को नहीं छोडा।
पीआईबी के क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा की तानाशाहीपूर्ण मानसिकता आरएनआई की एडवाइजरी के नाम पर प्रकाशकों के साथ तो निरन्तर दिखाई ही दे रही है, लेकिन अनिल दत्त शर्मा ने मनमानी कार्यशैली मे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक को नहीं बख्शा।

दरअसल प्रधानमंत्री जी ने कल 12 अक्टूबर को पिथौरागढ़ मे जनसभा को संबोधित किया था। जनसभा की फोटो राज्य सरकार के सूचना विभाग ने उपलब्ध करा दी थीं।लेकिन प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन की न्यूज़ भेजने की जिम्मेदारी पीआईबी की थी।
उत्तराखंड मे न्यूज़ उपलब्ध कराने के लिए "Press Information" नामक ग्रुप बना हुआ है। इस ग्रुप में क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री के सम्बोधन की अंग्रेजी न्यूज शाम 6-13 पर और उर्दू न्यूज़ शाम 6-15 पर पोस्ट की। लेकिन हिन्दी न्यूज़ नहीं डाली।
क्षेत्रीय अधिकारी की इस मनमानी कार्यशैली से उत्तराखंड जैसे हिन्दी भाषी राज्य के हिन्दी समाचारपत्रों के संचालक बहुत परेशान हुए। संचालकों ने मजबूर होकर अंग्रेजी न्यूज को ट्रांसलेट कर हिन्दी न्यूज़ तैयार की।
ग्रुप मे अंग्रेजी और उर्दू मे न्यूज़ पोस्ट करने के बाद अनिल दत्त शर्मा ने हिन्दी समाचारपत्रों से अपनी खुन्नस के चलते पूरे 45 मिनट बाद शाम 7 बजे प्रधानमंत्री के सम्बोधन की हिन्दी न्यूज़ उपलब्ध कराई।
"Press Information" नामक सरकारी ग्रुप मे पीआईबी के अनिल दत्त शर्मा द्वारा पोस्ट की गई न्यूजो के स्क्रीनशॉट मे स्पष्ट रूप से समय दिखाई दे रहा है। जो यह प्रमाणित करता है कि क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा की दृष्टि मे अंग्रेजी व उर्दू का महत्व है, लेकिन हिन्दी को वह तुच्छ समझते हैं, इसीलिए पूरे 45 मिनट बाद हिन्दी न्यूज़ भेजी गई।
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम मे क्षेत्रीय अधिकारी अनिल दत्त शर्मा की इस हिन्दी विरोधी मानसिकता के सम्बन्ध मे पीएमओ, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर एवं पीआईबी के डायरेक्टर को लिखित शिकायत भेजी जाएगी

