*जिलाधिकारी सोनिका ने बैठक कर विभागीय अधिकारियों को दिए व्यवस्थांए दुरुस्त करने के निर्देश
देहरादून – मध्य क्षेत्रीय परिषद (सर्किल जोनल कांउसलिंग) की बैठक केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता मे आगामी सात अक्टूबर को नई टिहरी के नरेन्द्र नगर मे आयोजित की जा रही है।
केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे के मद्देनजर देहरादून जिला प्रशासन ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है। जिलाधिकारी सोनिका ने अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक ली, जिसमें जिलाधिकारी ने लोनिवि,एनएच, एनएचएआई, विद्युत, स्मार्ट सिटी, पेयजल निगम, एमडीडीए,नगर निगम आदि विभागीय अधिकारियों को अपने विभाग से संबंधित कार्य समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए।