यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की सराहनीय पहल/उत्तराखंड मे शिक्षा को प्रोत्साहित करने हेतु सीएसआर मद से स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए दिए चालीस लाख

National Uttarakhand

देहरादून – यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा सीएसआर मद से उत्तराखंड के दूरदराज व अभावग्रस्त क्षेत्रों के विकास के लिए निरन्तर कार्य किए जा रहे हैं, जिन्हें आमजन द्वारा सराहा जा रहा है।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार यूनियन बैंक आफ इंडिया की एमडी एवं सीईओ सुश्री ए मणिमेखलै के निर्देशानुसार  गांधी जयंती के अवसर पर पर पौढी गढ़वाल जनपद के दूरस्थ ग्राम भैंसवाडा मे स्कूल भवन के पुनर्विकास हेतु यूनियन बैंक की ओर से चालीस लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। 

यह उत्तराखंड में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा की जा रही अन्य पहलों में से एक महत्वपूर्ण कदम है।

माननीय शिक्षा मंत्री उत्तराखंड डॉ. धन सिंह रावत के मार्गदर्शन एवं उपमहाप्रबंधक , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लोकनाथ साहू के नेतृत्व में देहरादून की टीम ने स्कूल को अंतिम रूप दिया।

गांधी जयंती के अवसर पर केंद्रीय कार्यालय, मुंबई में पीआरओ शिक्षा एवं स्वास्थ्य मंत्री को 40 लाख रुपये का चेक एम डी व सी ई ओ , यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के हाथों से दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *