सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत ग्राम जीवनवाला मे गोष्ठी/मेले का आयोजन तीन अक्टूबर को -सुश्री झरना कमठान सीडीओ देहरादून

National Uttarakhand

देहरादून- मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कमठान ने अवगत कराया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत चयनित ग्राम सभा जीवनवाला, विकाससखण्ड डोईवाला में 03 अक्टूबर को पंचायतघर जीवनवाला में प्रातः 10 बजे से गोष्ठी/मेले का आयेाजन किया जा रहा है।

उक्त गोष्ठी/मेले में पेंशन योजनाओं तथा अन्य कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी, आय, जाति प्रमाण पत्र बनाने, स्वाथ्य परीक्षण एवं दवाईयों का वितरण, दिव्यांग प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड बनाने, आधार बनाने, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, परिवार रजिस्टर की की नकल, दिव्यांगजनों के उपकरण बनाने एवं वितरण करने सहित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने समाज कल्याण, राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, पंचायतीराज, पशुपालन, कृषि-उद्यान विभाग, नेहरू युवा केन्द्र सहित ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, जिला दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र, नोडल अध्किाारी एलिम्को कानपुर के अधिकारियों को गोष्ठी में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *