लखनऊ – श्रद्धेय (स्व०)सुनील दुबे जी,बुंदेलखंड के गौरव,प्रसिद्ध साहित्यकार,जो हिंदुस्तान व दैनिक जागरण सहित कई सम्मानित समाचार पत्रों के मुख्य संपादक रहे,जन्म स्थान खंडेह (हमीरपुर),मूल निवासी ग्राम सिरौली (बांदा) की पुण्य स्म्रति में संस्मरण स्वरूप कुसुमादपि कोमल,बज्रादपि कठोर पुस्तक का लोकार्पण सेंट जोसेफ कॉलेज,प्रिय दर्शिनी कालोनी,सीतापुर रोड लखनऊ सभागार में सम्पन्न हुआ। पत्रकारिता क्षेत्र के अति वरिष्ठजनों द्वारा श्री दुबे जी के परिवारजन,खंडेह निवासी तथा सम्मानित पत्रकार बंधुओं,बहनों की भारी उपस्थिति में गरिमामयी ढंग से हुआ।

प्रतिभागियों का स्वागत संस्थान के प्रबंध निदेशक अनिल अग्रवाल जी द्वारा एवं दुबे जी का बुंदेली परिचय बुंदेलखण्ड को समर्पित,सेंट जोसेफ ग्रुप ऑफ इंस्टी ट्यूशनस् की संस्थापक अध्यक्ष दीदी पुष्पलता अग्रवाल जी ने अपने संबोधन द्वारा कराया ।
इस अवसर पर बुंदेलखंड एवं बुंदेली परिवार के विभिन्न जनपदों के सम्मानित साथियों ने बड़ी संख्या में भागीदारी कर श्री दुबे जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी, कार्यक्रम में भाग लेने का बुंदेली परिवारों को प्रथम आमंत्रण देने हेतु भाई विनय मिश्रा जी (मूल निवासी-जालौन)का बहुत-बहुत आभार,आप भी बुंदेली परिवार समूह में हैं।
एक और प्रसन्नता का विषय रहा कि बुंदेलखंड के मऊरानी पुर (झांसी) निवासी,हम सबके के मार्गदर्शक भाई ज्ञानेंद्र शर्मा जी पूर्व सूचना आयुक्त व वरिष्ठ पत्रकार को प्रदेश के उप मुख्य मंत्री मा० ब्रजेश पाठक जी द्वारा कल ही लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया।यह समाचार बुंदेली परिवार समूह के सदस्य श्री कैलाश जैन जी द्वारा भी ग्रुप में शेयर किया गया है।