शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल के संयोजकत्व मे भारत विकास परिषद गंगोत्री देहरादून द्वारा गांधी पार्क के प्रवेश द्वार पर मनाया गया हरेला पर्व

National Uttarakhand

देहरादून -भारत विकास परिषद गंगोत्री परिषद शाखा तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिमी उत्तराखंड द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में गांधी पार्क देहरादून के प्रवेश द्वार पर तुलसी सहित अनेक वृक्षों की पौध का वितरण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल की गरिमामयी उपस्थिति तथा मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध वास्तुविशेषज्ञ डा.सतीश अग्रवाल मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून,अध्यक्ष होप संस्था,देहरादून एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती कल्पना बिष्ट सचिव रेडक्रास समिति, देहरादून द्वारा उपस्थिति जनसमुदाय की उपस्थिति में सभी को शुभकामनाएं देते हुए वृक्षों को पौध वितरित की गई।

     मुख्य वक्ता रोशन लाल अग्रवाल ने हरेला पर्व के महत्व से अवगत करवाया गया। मुख्य अतिथि डॉ सतीश अग्रवाल ने वृक्षारोपण की जानकारी देते हुए सभी को वृक्ष की पौध उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया गया।                                                         विशिष्ट अतिथि कल्पना बिष्ट ने महिलाओं को भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता का अनुरोध किया

सभी अतिथियों का स्वागत तथा संक्षिप्त आयोजन का संचालन प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने किया। हरेला पर्व के वृक्षारोपण पौध के वितरण के संक्षिप्त आयोजन में इस अवसर पर प्रख्यात शायर अंबर खरबंदा, पार्षद राकेश पंडित, हरीश मित्तल,मोती दीवान, तारा चंद गुप्ता, स०तनवीर सिंह, जितेंद्र काम्बोज,अरुण अग्रवाल, राज बहादुर,बलवीर कोर, कनिष्का मित्तल,डा.डी. पी. नवानी, नमिता गुप्ता,प्रमोद गुप्ता, राजेश पंत, राजेश अग्रवाल, धमेंद्र चौहान, दीपक साहनी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *