विभूति सुपर स्पेशलिटी अस्पताल द्वारा पुलिस लाइन में निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन/सैकड़ों पुलिस परिवार हुए लाभान्वित

National Uttarakhand

*एसपी सिटी सरिता डोभाल जी द्वारा किया गया चिकित्सा शिविर का उद्घाटन
*सैकड़ों की संख्या में पुलिस परिवारों ने कैंप का लिया लाभ

देहरादून- पुलिस लाइन में पुलिस परिवारों के बीच विभूति सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर मूत्र रोग, गुर्दा रोग, गुप्त रोग एवं स्त्री रोग से संबंधित जन जागरूकता अभियान चलाया गया।

चिकित्सा शिविर कार्यक्रम का उ‌द्घाटन सरिता डोभाल जी (SP City) द्वारा किया गया। इस चिकित्सा शिविर में वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर अमर कुमार एवं वरिष्ठ गायनेकोलॉजिस्ट डा. निधि कुमारी द्वारा लगभग सौ पुलिस कर्मियों की परिवार सहित निःशुल्क जाँच की गई।

जागरूकता शिविर में दोनों चिकित्सकों द्वारा मूत्र रोग, गुर्दा रोग, गुप्त रोग एवं स्त्री रोग से संबंधित बिमारियों के गंभीर लक्षणों के बारे में बताया गया।

इस संबंध में डा0 अमर कुमार ने बताया कि प्रोस्टेट की बिमारी 50 साल के बाद के लोगों में होता है, जिसका लक्षण उम्र बढ़ने से बढ़ता चला जाता है। बढ़ते लक्षणों को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए और समय से यूरोलॉजिस की सलाह लेनी चाहिए। उन्होने बताया कि तंबाकू सेवन से किडनी एवं पेशाब के थैली का कैंसर होता है, इसलिए इससे बचने की सलाह दी जाती है।

डा. निधि ने बताया कि PCOD एक काफी सामान्य बीमारी है । जो किशोरीयों मे फास्ट फूड एवं खराब रहन सहन से होते है । इस बिमारी के लिए गायनोकोलॉजिस्ट की सलाह लेनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *