बुन्देलखण्ड के सर्वांगीण विकास हेतु समर्पित “बुन्देली परिवार” की महत्वपूर्ण बैठक लखनऊ मे बैठक 27 मई शनिवार को

National Uttarakhand

लखनऊ (उतर प्रदेश)- लखनऊवासी बुंदेली परिवारों मे परस्पर सहयोग की भावना एवं एकजुटता बढ़ाने के साथ बुंदेलखंड के विकास में सहभागिता बढ़ाने दृष्टिगत “बुन्देली परिवार”निरन्तर प्रयत्नशील है।

बुन्देलखण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहने वाले श्री राम औतार गुप्ता एवं श्री के पी गुप्ता द्वारा प्रदत्त जानकारी मे बताया गया है कि बुंदेली साथियों की एक बैठक “बुंदेली परिवार” के तत्वावधान में दि०- 27,मई 2023 (शनिवार को सायं 4.00 बजे Arcone Housing Office, फ्लैट न०-2, प्रथम तल, कृष्णा कांप्लेक्स,राम-राम बैंक, (चौराहा से बाएँ jeet complex के बाद jamtech technologies के ऊपर प्रथम तल),अलीगंज लखनऊ में आहूत की गई है।

     श्री गुप्ता ने बताया कि मार्गदर्शन हेतु लोक भारती भारत के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सम्मानित भाई विजेंद्र सिंह जी व सह संगठन मंत्री भाई गोपाल जी उपाध्याय जी ने भी समय प्रदान किया है,कृपया समय से पधार कर लखनऊ के साथ बुंदेलखंड के विभिन्न जनपदों के बुंदेली परिवारों को जोड़ने में अमूल्य योगदान करने का कष्ट करें- 

निवेदक- राम औतार गुप्ता (बुंदेली परिवार, मो- 9839027172) एवं के०पी०गुप्ता,निवेदक,CMD, Arcone Housing(P)Ltd, Lko

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *