वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल पर हमले को प्रायोजित बताते हुए घोर निन्दा की भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने

National Uttarakhand

देहरादून- देवभूमि उत्तराखंड सरकार के केबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा शासकीय कार्यों में मसूरी गमन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा कृत आकस्मिक हमला प्रायोजित प्रतीत हुआ जिसकी जितनी निंदा की जाये,कम है।
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड द्वारा इस अराजकता को घोर निन्दा की जाती है।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल तथा अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन पश्चिम उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल, महामंत्री संजीव अग्रवाल द्वारा शासन प्रशासन से मांग की गई कि अब प्रकार की अराजकता में दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये, जिससे देवभूमि उत्तराखंड की शांत व्यवस्था अशांत ना होने पाये।

संस्था के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने कहा कि इस अमर्यादित घटना का संज्ञान लेने तथा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के लिए संस्था का प्रतिनिधि मंडल पुलिस महानिदेशक से मिलेगा। उपरोक्त जानकारी मोती दीवान प्रदेश कोषाध्यक्ष द्वारा मीडिया को दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *