मसूरी की संस्था “शुभ मंगलम संस्था” ने किया निर्धन कन्याओं के विवाह का आयोजन/आवश्यक सामान भी कराया उपलब्ध

National Uttarakhand

*शुभ मंगलम संस्था द्वारा निर्धन कन्या के विवाह हेतु आवश्यक सामान प्रदान किया

  • वैगा जवैलर्स देहरादून ने उपहारों से किया सम्मानित
    *127 बार रक्तदान करने वाले उत्तराखंड के वरिष्ठ समाजसेवी योगेश अग्रवाल जी ने भी की समारोह मे शिरकत/ श्री अग्रवाल ने की शुभमंगल संस्था की सराहना

    मसूरी (देहरादून) – निर्धन
    कन्याओं के वैवाहिक आयोजन हेतु शुभ मंगलम संस्था का योगदान सराहनीय है। ऐसे कार्यों में समाज को अधिक से सहयोग करना चाहिए।

उक्त उदगार समारोह के मुख्य अतिथि अनुज गुप्ता – (नगरपालिका अध्यक्ष मसूरी) ने “कन्या दान- महादान” आयोजन का द्वीप प्रज्जविलत कर शुभारंभ करते हुए शुभ मंगलम संस्था की सराहना की।

शुभ मंगलम द्वारा संस्था के तृतीय की स्थापना दिवस पर अबतक 23, कन्याओं के विवाह हेतु आवश्यक सामान उपलब्ध करवाने का पुण्य कार्य किया गया। मसूरी स्थित कनाट कैसल होटल में शुभ मंगलम संस्था के तीसरे जन्मोत्सव मनाते हुए संस्था की प्रतिनिधि रेनू अग्रवाल ने जानकारी प्रदान की कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से अनुरोध है कि निर्धारित समय से अनुरोध किये जाने के बाद ही पात्र परिवारों को कन्या विवाह हेतु सहयोग प्रदान किए जाने का निर्णय पारित किया गया है। इस अवसर पर सवा सौ से अधिक महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति में वैगा ज्वैलर्स, राजपुर रोड, देहरादून के प्रोपराइटर हरीश मित्तल द्वारा सभी प्रतिभागी महिलाओं को उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

समारोह में अपने जीवन में 127 बार रक्तदान करने वाले योगेश अग्रवाल – प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल ने शुभ मंगलम संस्था की सराहना करते हुए मसूरी के लिए यह ऐतिहासिक कार्य बताया। समारोह को सत्य प्रकाश गोयल- प्रदेश सचिव, मानवाधिकार संगठन, देहरादून तथा ऋतु गोयल- प्रदेश महिला मंत्री ने भी संबोधित किया।

समाजसेवी तथा वैगा जवैल्स के स्वामी हरीश मित्तल ने जहां एक ओर तंबोला,हाउजी गेम के विजेताओं को पुरस्कृत किया, वहीं लकी ड्रा के माध्यम से सोने चांदी के उपहार प्रदान कर विजेताओं का सम्मान किया।

इस अवसर पर अतिथियों के साथ साथ शुभमंगल संस्था की संचालिका रेनू अग्रवाल, उमा गुप्ता, मंजू शर्मा, रेनू वाहि, अर्चना गोयल, बबीता अग्रवाल, दीपाली अग्रवाल, नीता राजपाल आदि ने चंदन तिलक से सभी उपस्थितों का स्वागत किया।

समारोह में वैगा ज्वैलर्स टीम की ओर से हरीश मित्तल के साथ दीपक, अनिता आदि ने उपस्थित होकर समारोह की व्यवस्था में सक्रिय हो सहयोग प्रदान किया।। अन्यों में अनिता सक्सेना, ममता पडियार, नीरज मित्तल, शूरवीर सिंह भंडारी आदि की उपस्थिति में समारोह का रोचक संचालन रेनू अग्रवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *