देहरादून- सूचना विभाग के अपर निदेशक डा अनिल चन्दोला के सेवानिवृत्त होने पर लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर व माल्यार्पण कर भावभीनी विदाई दी।
तीन दशकों से अधिक समय तक विभिन्न पदों पर पदस्थ रह कर शानदार शासकीय सेवा करने वाले अपर निदेशक डा अनिल चन्दोला आज 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हो गए।

लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने अपर निदेशक डा अनिल चन्दोला को सूचना निदेशालय जाकर भगवान गणेश की मूर्ति को स्मृति चिन्ह के रूप में प्रदान किया।

इस अवसर पर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डा चन्दोला द्वारा उत्तराखंड के पत्रकार के हितों के लिए उठाए गए कदमों की सराहना की।

एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल, महामंत्री बिजेंद्र यादव, उपाध्याय रोहित गुप्ता ने माल्यार्पण कर डा चन्दोला जी को भावभीनी विदाई दी।