अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद द्वारा बालेश्वर अग्रवाल जन्मदिवस शताब्दी समारोह का आयोजन कल 8 मई को होटल कलेष्टा ,देहरादून मे
देहरादून, अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद द्वारा प्रवासी भारतीयों में भारतीय संस्कार और संस्कृति के संरक्षण हेतु समर्पित श्री बालेश्वर अग्रवाल जी का जन्म शताब्दी समारोह का आयोजन रविवार दि० 8 मई को होटल कलेष्टा, सहारनपुर रोड, देहरादून में किया जा रहा है।
ज्ञातव्य है कि अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद जैसी प्रभावी संस्था के संस्थापकों में से एक बालेश्वर अग्रवाल द्वारा प्रवासी भारतीयों को भी संस्कार और संस्कृति से जुड़े रहने का मार्ग प्रशस्त किया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में देहली से महामंत्री श्याम केशव परांडे , विजय कुमार – निदेशक विश्व संवाद केन्द्र,राजीव बैरी,दयानंद चंदौला,अशोक विंडलास, डॉ एस फारुख,श्रीमती डौली डबराल, एस एस कोठियाल सेवानिवृत्त आई जी की गरिमामयी उपस्थिति में देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख समाचार पत्र के मुख्य सम्पादको का सम्मान भी संस्था द्वारा किया जायेगा।
कैप्टन सुधांशु कुकरेती, सचिव ने तथा अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के संयुक्त सचिव और जनसंपर्क अधिकारी योगेश अग्रवाल ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के प्रमुख पत्रकार बंधुओं सहित अंतराष्ट्रीय सहयोग परिषद के सभी सदस्यों को भी आमंत्रित किया गया है। उपरोक्त जानकारी योगेश अग्रवाल,पी आर ओ द्वारा दी गई।