सूचना विभाग में सूचीबद्ध न्यूज चैनलों की मनमानी पर लगेगी लगाम/ नियमावली के अनुसार ही कार्य करेगा दून का डीआईओ आफिस

National Uttarakhand

(सुरेन्द्र अग्रवाल द्वारा)
देहरादून- प्रिंट हो या इलैक्ट्रोनिक, अब शासन द्वारा निर्धारित नियमावली के अनुसार ही देहरादून का जिला सूचना कार्यालय कार्य करेगा। पौढी से स्थानांतरित होकर देहरादून आए जिला सूचना अधिकारी बद्री प्रसाद ने आज दो मार्च को जिला सूचना कार्यालय मे सूर्यजागरण से महत्वपूर्ण मुद्दों पर खुल कर चर्चा की।जिसमें इलैक्ट्रोनिक मीडिया से सम्बंधित चर्चा के प्रमुख बिन्दु निम्नवत रहे।
1- न्यूज चैनलों की केबिल पर प्रसारण की रिपोर्ट में होने वाली धांधली पर लगाया जाएगा अंकुश:-सूचना निदेशालय के स्तर पर सूचीबद्ध न्यूज चैनलों को डीएवीपी दर से कई गुना अधिक दर पर करोड़ों रुपये के विज्ञापन जारी किए जाते है। एक अनुमान के मुताबिक चालू वित्तीय वर्ष में लगभग सौ करोड़ का विज्ञापन इस छोटे से राज्य में न्यूज चैनलों को दिए गए हैं।

श्री बद्रीप्रसाद जी के अनुसार सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुच सकें,इसलिए डीटीएच के साथ साथ केबिलो के माध्यम से भी व्यापक प्रचार हो सके,इस उद्देश्य से यह व्यवस्था की गई है।

उन्होंने बताया कि उन्हें केबिल की रिपोर्टो मे धांधली की कघ मौखिक शिकायते प्राप्त हुई है। जिला सूचना कार्यालय अब इस धांथली पर प्रभावी अंकुश लगाएगा।
2- किसी एक केबिल में नहीं वरन समूचे नगरीय क्षेत्र की केबिलो पर होना चाहिये प्रसारण:- बद्रीप्रसाद जी के अनुसार राज्य द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का प्रसारण अधिक से अधिक हो। इस हेतु यह अनिवार्य है कि देहरादून की किसी एक केबिल पर प्रसारण होने के बजाय देहरादून के सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र यानि नगर निगम क्षेत्र में संचालित सभी केबिलो पर प्रसारण होने को ही देहरादून में केबिल पर प्रसारित होना माना जाएगा।
3- न्यूज चैनलों के केबिल पर देहरादून में प्रसारण होने की जिला सूचना अधिकारी की रिपोर्ट निगेटिव होने पर चैनल को नहीं मिल सकेगा सूचना विभाग से विज्ञापन :- जिला सूचना अधिकारी के अनुसार सम्पूर्ण नगरीय क्षेत्र की केबिलो पर प्रसारण होने की रिपोर्ट के आधार पर रिपोर्ट पाजीटिव भेजी जाएगी। नियमावली के अनुसार चैनल का देहरादून में केबिल पर प्रसारण अनिवार्य है, यदि देहरादून की रिपोर्ट निगेटिव है तो सूचना निदेशालय चाह कर भी विज्ञापन जारी नहीं कर सकेगा।
4- बडी बडी लक्जरी गाडियों मे घूमने वालो के बुरे दिनों की हो जाएगी शुरुआत- लम्बे संघर्ष व अनगिनत कुर्बानियों के बाद बने इस लघु राज्य में आज भी एक नौजवान को दस हजार मासिक की नौकरी तक नसीब नहीं है लेकिन नोएडा,चन्डीगढ आदि स्थानों से प्रसारित होने वाले न्यूज चैनलों के उत्तराखंड प्रभारी बडी बडी लक्जरी गाडियों मे फर्राटे भरते दिखाई देते हैं। जाहिर है कि जिला सूचना अधिकारी बद्रीप्रसाद के इस संकल्प से इन लक्जरी गाडी वालो के बुरे दिनो की शुरुआत होना तय है।
5-सूर्यजागरण ने जिला सूचना अधिकारी के संकल्प को सराहा/ साथ देने का दिया भरोसा:– उत्तराखंड के आम नौजवानों के हितार्थ उठाए गए हरेक संकल्प मे सूर्यजागरण साथ देता रहा है। जिला सूचना अधिकारी बद्रीप्रसाद जी के इस संकल्प की सराहना करते हुए सूर्यजागरण के सम्पादक सुरेंद्र अग्रवाल ने हर संभव साथ देने का वादा किया है।
(बद्रीप्रसाद जी से वार्ता का दूसरा विभाग पढिए शीघ्र -“अब देहरादून से प्रकाशित दैनिक अखबारों की खैर नहीं”)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *