*स्काई गार्डन में यादव समाज विकास समिति ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व प्रतिभा सम्मान समारोह का किया आयोजन
देहरादून -लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के प्रदेश महामंत्री व सा. गढ़वाल की पुकार के सम्पादक बिजेंद्र कुमार यादव के पुत्र अनुज यादव को यादव समाज विकास समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया। ज्ञातव्य है कि सीबीएसई बोर्ड से हाईस्कूल की परीक्षा में अनुज यादव ने शानदार 86 फीसदी अंक प्राप्त किए हैं। लघु समाचारपत्र एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल ने अनुज यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा है कि अनुज यादव की इस उपलब्धि ने समूचे पत्रकार समुदाय को गौरवान्वित किया है।
प्राप्त विवरण के अनुसार गत दिनों यादव समाज विकास समिति देहरादून द्वारा स्काई गार्डन वैडिंग प्वाइन्ट, रिंग रोड, जोगीवाला, देहरादून में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव एवं प्रतिभा सम्मान समारोह वर्ष 2025 का आयोजन किया गया। जन्माष्टमी महोत्सव में यादव समाज के मेधावी छात्रों को प्रोत्साहित कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनिल कुमार यादव ने अपने विचार रखते हुए बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहां कि यदि समाज व स्वयं को आगे बढ़ाना है तो शिक्षा के महत्व को हमें समझना होगा। अध्यक्ष राजदेव सिंह यादव जी ने भी समाज के उत्थान के लिये कार्य करने का आहवान किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अनुराग यादव जी ने भी अपने विचार रखते हुए यादव समिति के सभी सदस्यों एवं कार्यक्रम में मौजूद सभी विशिष्ट अतिथियों एवे यादव बन्धुओं का आभार व्यक्त किया।
समिति के महासचिव मनोज कुमार यादव (एडवोकेट) ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि हमारे मुख्य अतिथियों तथा वरिष्ठजनों, मातृशक्ति और युवाओं की उपस्थिति को भी उन्होंने प्रेरणादायी बताया।उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता हमारी समूह भावना, एकता और समर्पण का परिणाम है।
इस अवसर पर यादव समाज विकास समिति के संरक्षक, डॉ वीकेश सिंह यादव, डॉ एच पी यादव, सुनील यादव (स्वामी स्काई गार्डन) संदीप यादव, वीपी यादव एडवोकेट (कोषाध्यक्ष) तथा कार्यकारिणी के सदस्य हर्ष यादव संगठन (सचिव), रमेश प्रसाद यादव (संगठन सचिव), दयाशंकर यादव (संगठन सचिव), सियाराम यादव (प्रचार सचिव), मुकेश यादव एडवोकेट (प्रचार सचिव), श्रीमती ललिता यादव (संगठन सचिव), तारकेश्वर यादव, सुरेश कुमार यादव, विनोद यादव, महेश कुमार यादव (प्रचार सचिव) का कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही साथ कृष्ण भक्ति के गीतों से सभी उपस्थित यादव बंधुओ को मंत्रमुग्ध किया गया