National Uttar Pradesh Uttarakhand

नई दिल्ली/जालौन – नई दिल्ली से प्रकाशित होने वाले राष्ट्रीय स्तर के हिन्दी दैनिक “करेन्ट न्यूज़” ने जनपद जालौन के वरिष्ठ पत्रकार पवन अग्रवाल को अपने समाचारपत्र का झांसी मंडल का प्रभारी बनाते हुए विशेष प्रतिनिधि नियुक्त किया है।

  करेन्ट न्यूज़ के नई दिल्ली कार्यालय द्वारा झांसी के मन्डलायुक्त को औपचारिक पत्र जारी कर बताया है कि पवन अग्रवाल को केन्द्र सरकार, राज्य सरकार के कार्यालयों मे समाचारपत्र संबन्धी कार्यों के अधिकृत किया गया है।

  नियुक्ति पत्र की प्रतिलिपि डीआईजी झांसी, जिलाधिकारी जनपद जालौन, पुलिस अधीक्षक जनपद जालौन को भी जारी की गई है।ज्ञातव्य है कि 34 वर्ष के अपने पत्रकारिता कैरियर मे पवन अग्रवाल  दैनिक जागरण,अमर उजाला, हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर, दैनिक नवभारत, दैनिक राष्ट्रबोध, दैनिक अवधनामा, दैनिक अवधनामा, दैनिक लोकसारथी जैसे प्रतिष्ठित समाचार-पत्रों से जुडे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *