असिस्टेंट प्रोफेसर के चयन मे टापर बनी बिठूर की डा नेहा मिश्रा अग्रवाल/पति शुभम के हर क्षण साथ की बदौलत शादी के आठ साल बाद पाई मंजिल

National Uttarakhand

देहरादून-जिस नारी को अबला समझा जाता है, उस नारी के द्ढ संकल्प मे इतनी शक्ति होती है कि असंभव दिखने वाले कार्य को भी वह सफल कर दिखाती है।ऐसा ही एक करिश्मा कर दिखाया है कानपुर के समीप छोटे से कस्बे बिठूर की रहने वाली डा नेहा मिश्रा अग्रवाल ने।

***बिठूर हुआ गौरवान्वित/लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (शिक्षा शास्त्र) में बनी टापर/ राजकीय डिग्री कालेज हेतु हुई चयनित:-डा नेहा मिश्रा अग्रवाल नै लोक सेवा आयोग, इलाहाबाद द्वारा आयोजित असिस्टेंट प्रोफेसर (शिक्षा शास्त्र) की परीक्षा में टापर बन कर पूरे बिठूर को गौरवान्वित किया।

राजकीय डिग्री कालेज हेतु परीक्षा का साक्षात्कार बीती 22 सितम्बर को इलाहाबाद मे हुआ था जिसका देर रात रिजल्ट घोषित कर दिया गया जिसमें डा नेहा ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

***शादी को हो चुके हैं आठ वर्ष/ पांच वर्ष का है एक प्यारा बेटा “आरुष”‘ :- आम तौर पर शादी के बाद किसी नारी के लिए कठिन लक्ष्य हासिल करना असंभव सा हो जाता है। परन्तु डा नेहा ने यह कठिन लक्ष्य शादी के आठ साल बाद हासिल किया है।
डा नेहा का एक प्यारा सा पांच वर्षीय बेटा “आरुष”,है। नेहा की कुशल परवरिश का ही यह नतीजा है कि उसके स्कूल डीपीएस के टीचर्स द्वारा उसकी विलक्षण और बहुमुखी प्रतिभा की सराहना की जाती हैं।
***डा नेहा के शब्दों में ” हर क्षण पति शुभम का सहयोग मिला, स्टडी से लेकर बेटे की परवरिश मे“:-डा नेहा का इस कठिन लक्ष्य को हासिल करना उसके पति/जीवन साथी शुभम अग्रवाल के सकारात्मक सहयोग के बिना असंभव था। लेकिन शुभम ने हर कदम पर अपनी पत्नी का साथ दिया।
डा नेहा के शब्दों मे “हर क्षण मुझे पति शुभम का सहयोग मिला, स्टडी से लेकर बेटे की परवरिश मे “
***सफलता का श्रेय दिया अपने पापा मम्मी यानि सास ससुर को:- सूर्यजागरण के एक प्रश्न के जवाब में नेहा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति शुभम के अलावा पापा यानि ससुर वीरेंद्र अग्रवाल व मम्मी यानि सास सीमा अग्रवाल को दिया। नेहा का मानना है कि यदि उसके परिवार ने हर कदम पर उसका साथ न दिया होता तो इस सफलता को पाना असम्भव था।


***छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी, कानपुर से हासिल की है पीएचडी व यूजीसी नेट जे आर एफ की डिग्रियां :- डा नेहा ने पीएचडी व यूजीसी नेट जे आर एफ की डिग्रियां कानपुर की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी से प्राप्त की है। बी एड की डिग्री ए एन डी कालेज कानपुर से, पोस्ट ग्रेजुएट की डिग्री कानपुर विद्या मंदिर, स्वरूप नगर कानपुर से जबकि ग्रेजुएट व इन्टरमीडिएट की डिग्री शहीद भगत सिंह कालेज बिठूर से हासिल की है।
***बिठूर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी परिवारो से नाता है डा नेहा का :- डा नेहा मिश्रा अग्रवाल का बिठूर के सुप्रसिद्ध व्यवसायी परिवारों से नाता है। बिठूर के पेशवा नगर मे दीपक अग्रवाल का दीपक प्रावीजनल स्टोर एवं शुभम अग्रवाल द्वारा संचालित शुभम वस्त्र भन्डार नामक प्रतिष्ठान है,जिनकी प्रतिष्ठा बिठूर सहित समीपवर्ती क्षेत्रों में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *