देहरादून। सूचना विभाग द्वारा “हर घर तिरंगा अभियान” से सम्बंधित विज्ञापन प्रदेश के साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक समाचार पत्रो को न दिए जाने पर मुखर विरोध शुरू हो गया है।
इस श्रंखला मे राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री (संस्थापक) विकास गर्ग ने आज जारी हुए एक विज्ञापन आदेश को सांप्रदायिक, पाक्षिक जैसे लघु समाचार पत्रों के लिए भी विज्ञापन की मांग की।
विकास गर्ग ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है,जहां देश के प्रत्येक घर में देश की शान तिरंगा को लगाए जाने के लिए निवेदन किया जा रहा है यह महापर्व उत्तराखंड में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
क्योंकि इस अभियान में पत्रकारों का भी एक बहुत बड़ा रोल है समाज तक यह संदेश पहुंचाने का है। इस अवसर पर उत्तराखंड में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा दैनिक समाचार पत्रों को हर घर तिरंगा पर आधारित विज्ञापन जारी किया गया लेकिन इस महापर्व में लघु समाचार पत्र जिसमे साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक, को अनदेखा किया गया। जिस हेतु विकास गर्ग ने उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, सचिव सूचना एवं महानिदेशक सूचना से लघु समाचार पत्रों को भी विज्ञापन आदेश जारी करने के लिए मांग पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से प्रेषित किया।

