सिक्किम गंगटोक की गुडविल यात्रा के लिए अन्तर्राष्ट्रीय सहयोग परिषद् ने बैठक आयोजित कर तैयारियों को अंतिम रूप

National Uttarakhand

देहरादून -अन्तरराष्ट्रीय सहयोग परिषद् के मीडिया प्रभारी व प्रख्यात समाजसेवी योगेश अग्रवाल जी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिक्किम गंगटोक की गुडविल यात्रा की तैयारियों को लेकर अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद् की आज बैठक आयोजित की गई। जिसमे यात्रा की बारीकियां से अवगत करवाया गया।
बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष एस एस कोठियाल सेवानिवृति आई जी ने बताया कि नये वित्तीय वर्ष के प्रारंभ के साथ ही अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद के पदाधिकारियों की गंगटोक सिक्किम यात्रा हेतु 54 सदस्यीय टीम को चार ग्रुपों में व्यवस्थित कर सभी को यात्रा की समस्त जानकारी प्रदान की गई ।

अपने भारत राष्ट्र में प्रवासी भारतीयों को भारतीय संस्कृति और संस्कारों से जोड़ने का अतिमहत्वपूर्ण कार्य करने का उद्देश्य को पूर्ण कर रही हैं।

महानगर सचिव आदेश शुक्ला ने संस्था के उद्देश्य की पूर्ण जानकारी देते हुए अंतरराष्ट्रीय सहयोग परिषद देहरादून द्वारा कृत प्रगति से अवगत करवाया । संस्था के बैठक में संस्था के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयानंद चंदोला ने कहा कि आगामी 15 अप्रैल को वाराणसी से विश्व विख्यात डा. अजीत के सैगल (Sr.Consultant Orthopedic surgeon) (घुटना रोग विशेषज्ञ) देहरादून में पधार रहे हैं ।

डॉ अजीत के सेगल जी देवभूमि उत्तराखंड के नागरिकों को घुटनों के दर्द तथा घुटना प्रवर्तन आदि रोगों के निदान की जानकारी प्रदान करेंगे।

पदाधिकारियों में दयानंद चंदौला, चंद्रगुप्त विक्रम, अशोक शर्मा,जे पी सेमवाल, डी के भट्ट,अरुण शेखर बहुगुणा,अजीत तोमर, शकुन्तला चंदोला,टी आर उनियाल (ITS), योगेश अग्रवाल, धनपति कोठियाल, ऊषा थपलियाल, शैल बिष्ट, मंजू सेमवाल, आनंद प्रसाद नौटियाल, उर्वशी नौटियाल, नीतू तोमर,नरेश बंसल,अंजू बंसल, साधना बहुगुणा,मेजर जन.के के नैथानी, डी के भट्ट(IPS,Retd.I G) , मंजू भट्ट, पी सी डंगवाल IG Retd. अभिषेक बौड़ाई, अरुणा डंगवाल, कुसुम कोठियाल, वेदांती तोमर, आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।

        बैठक समापन पर उपाध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रम ने गुडविल यात्रा के बहुत रोचक एवं प्रभावी टिप्स प्रदान कर सभी का ज्ञानवर्धन किया। संयुक्त सचिव शैल बिष्ट ने सभी का आभार ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *