सहकार भारती ने उत्तर प्रदेश मे सदस्यता अभियान किया प्रारम्भ/ एक लाख सहकारीजनो को जोड़ने का लक्ष्य : डा प्रवीण सिंह जादौन

National Uttarakhand
  • 18 सितंबर को गाजियाबाद में होगा प्रदेश महिला सम्मेलन

गाजियाबाद । ‘सहकार भारती’ उत्तर प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है। इसके तहत उत्तर प्रदेश में एक लाख से अधिक सहकारी जनों को जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सहकर भारती ‘सहकारिता से समृद्धि’ का स्वप्न साकार करने जा रही है। उपरोक्त विचार आज सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ. प्रवीण सिंह जादौन ने शुक्रवार को शास्त्री नगर गाजियाबाद स्थित संघ कार्यालय के सभागार में गाजियाबाद जिला एवम् महानगर के सहकार भारती के जिला पदाधिकारियों की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में अपने संबोधन में व्यक्त किए।

प्रदेश महामंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन ने जनपद में सदस्यता अभियान की समीक्षा कर 15 सितंबर तक सदस्यता के लक्ष्य को पूरा करने को कहा । विभाग प्रमुख तारकेश्वर भारद्वाज प्रदेश उपभोक्ता प्रकोष्ठ के सह संयोजक अमित रंजन एसएचजी प्रकोष्ठ के रामवीर सिंह प्रशिक्षण प्रकोष्ठ के सह संयोजक अखंड प्रताप सिंह प्रदेश महिला प्रमुख श्रीमती शारदा सिंह एसएचजी प्रकोष्ठ की सह प्रमुख श्रीमती शारदा सिंह ने 18 सितंबर को गाजियाबाद में हो रहे प्रदेश महिला सम्मेलन की बिंदु वार जानकारी प्रदेश महामंत्री को देते हुए कहा कि सहकार भारती के गाजियाबाद में हो से महिला सम्मेलन में ४०० प्रमुख महिला पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है महिला सम्मेलन में महिला प्रतिभागियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जायेगी।
जनपद गाजियाबाद आगमन पर जिला अध्यक्ष महानगर अनुराग राय एवम् जिला अध्यक्ष ग्रामीण डा नरेंद्र तेवतिया ने अपनी टीम के साथ प्रदेश महामंत्री का स्वागत किया। जिला महामंत्री सतीश कुमार ने सहकार गीत प्रस्तुत किया।

बैठक में सहकार भारती उत्तर प्रदेश द्वारा होने वाले महिला सम्मेलन की रूपरेखा तैयार की गई बैठक में
प्रदीप कुमार संजय कौशिक प्रदीप त्यागी गजेंद्र त्यागी दुर्गेश शर्मा हिमांशु बत्रा मिथलेश कुमार मोहित त्यागी मनोज त्यागी भारत शर्मा संजय सिंह चौहान सुंदर सिंह राजावत नीरज श्रीवास्तव हरिहर सिंह सेंगर मुख्य रूप से उपस्थित थे।बैठक का समापन जिला अध्यक्ष डा नरेंद्र तेवतिया ने समापन मंत्र से किया आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त महानगर अध्यक्ष अनुराग राय ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *