सहकारिता का मतलब, “सबका साथ-सबका विकास” – रमाशंकर जायसवाल

National Uttarakhand

उरई (उत्तर प्रदेश) –
पिछली सरकारों में सहकारिता का मतलब सिर्फ और सिर्फ परिवार का विकास था, लेकिन अब दौर बदल गया है सहकारिता का मतलब सबका साथ सबका विकास हैं यह बात जिला सहकारी बैंक उरई के सभागार में आयोजित सरकारी संगोष्ठी एवं स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सहकार भारती के राष्ट्रीय सह संपर्क प्रमुख एवम उत्तर प्रदेश सहकारी फेडरेशन लि लखनऊ के उप सभापति रमाशंकर जयसवाल ने कही।

श्री जायसवाल दो दिवसीय दौरे पर जनपद जालौन आय थे, इस दौरान जहाँ उन्होंने जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि चुर्खी रोड उरई में पौधरोपण किया तो वही उन्होंने स्टेशन रोड उरई स्थित पीसीएफ जिला कार्यालय का निरीक्षण कर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। सहकारी संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने कहा सहकार भारती सहकारिता क्षेत्र का देश का अग्रणी संगठन है केंद्रीय स्तर सहकारिता मंत्रालय प्रथक मंत्रालय बनने से अब सहकारी समितियों का विकास होगा सहकार भारती इस दिशा में कार्य कर रही है आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना सहकारिता से संभव है।

उन्होंने कहा कि श्री रमाशंकर जायसवाल सहकार के छह वर्ष उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं सहकार भारती का लखनऊ में सफल राष्ट्रीय अधिवेशन आपकी अध्यक्ष कार्यकाल में हुआ उनका बुंदेलखंड में पूर्व में सहकारी संवाद के मध्यम से सहकारी समितियों के विकास में आ बाधाओं को समझा है सहकार भारती पैक्स प्रकोष्ठ के प्रमुख सतीश सिंह सेंगर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरु लक्ष्मण राव ईनामदार ने बिना संस्कार नहीं सहकार बिना संस्कार नहीं उद्धार। जैसे ध्येय वाक्य को लेकर सहकार भारती की स्थापना की सहकार भारती सहकारिता की शुद्धि वृद्धि समृद्धि के लिए कार्य कर रही है।

सहकार भारती के जिला अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत ने कहा कि सहकार भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ का अनुसांगिक संगठन है हम सभी अपने सहकारी नेता के निर्विरोध उप सभापति निर्वाचित होने पर जनपद में स्वागत कर रहे हैं सहकारी संगोष्ठी का प्रारंभ जिला संगठन प्रमुख सिया शरण व्यास ने सहकारी गीत से किया ।सहकार भारती के प्रदेश मंत्री महेंद्र सोनी ने कहा कि युवा सहकार योजना से जुड़कर युवा वर्ग सहकारी समितियों का गठन करे जिससे सहकारी संस्थाओं में यूवाओ का प्रतिनिधित्व हो सके।

इस अवसर पर जिला सहायक निबंधक एवम् आयुक्त सी एल प्रजापति जिला सहकारी बैंक जालौन के महाप्रबंधक सगीर उद्दीन सिद्दकी उप प्रबंधक जयवीर सिंह देवेंद्र कुमार सिंह सहायक विकास अधिकारी सहकारिता जालौन मनोज कुमार साहू इफको के क्षेत्रीय अधिकारी राम रतन पटेल जिला केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार लि जालौन के अध्यक्ष राकेश सिंह उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह निदेशक जितेंद्र कुमार पांडेय बुंदेलखंड बहुउद्देशीय सहकारी समिति के अध्यक्ष महेश कुमार पांडेय क्रय विक्रय सहकारी समिति लि उरई के अध्यक्ष आशीष कुमार पटेल भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूर्य नायक जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह जादौन सहकार भारती के प्रदेश सह संयोजक राजेंद्र सिंह भदौरिया जिला उपाध्यक्ष राहुल समाधियां कुंदन सिंह जगपाल यादव अभिनव गुप्ता विक्रम सिंह कुशवाहा समर सिंह चौहान मनोज कुमार सहित पदाधिकारी उपस्थित थे इस अवसर पर जनपद के प्रसिद्ध चित्रकार रोहित विनायक का सहकार भारती के राष्ट्रीय पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन भारत विकास परिषद के बुंदेलखंड अध्यक्ष अजय कुमार महतेले द्वारा किया गया । गोष्ठी मे पीसीएफ के क्षेत्रीय प्रबंधक डा हिरेन्द्र यादव व जिला प्रबंधक सौरभ यादव अंत में सहकार भारती के जिला महामंत्री श्याम करण प्रजापति ने सभी अतिथियों सहकारी जनों का आभार एवम् धन्यवाद ज्ञापित किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *