“सरस मेला-2022” का भव्य आयोजन कल 6 अक्टूबर से/ ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी सायं 6 बजे करेंगे उद्घाटन

National Uttarakhand

देहरादून-ग्राम्य विकास विभाग द्वारा आयोजित “सरस मेला-2022” के भव्य आयोजन का शुभारंभ कल छह अक्टूबर दिन गुरुवार को होने जा रहा है।

उक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी, देहरादून सुश्री झरना कयठान (आईएएस) ने सूर्यजागरण को बताया कि छह अक्टूबर को शाम छह बजे भव्य शुभारंभ होगा।प्रदेश के लोकप्रिय ग्राम्य विकास मंत्री श्री गणेश जोशी समारोह के मुख्य अतिथि होंगे जबकि समारोह की अध्यक्षता राजपुर क्षेत्र के विधायक खजान दास द्वारा की जाएगी।

सरस मेला छह अक्टूबर से प्रारंभ होकर सोलह अक्टूबर तक चलेगा। यह मेला बन्नू स्कूल के निकट रेसकोर्स ग्राउंड मे आयोजित होगा।

मुख्य विकास अधिकारी सुश्री झरना कयठान ने सभी देहरादून वासियों को सरस मेला मे भाग लेने हेतु आमंत्रित किया है।
सरस मेला मे ग्राम्य शिल्पियों,हश्त शिल्पियों को एक ओर जहां अपने उत्पादों के प्रदर्शन व विक्रय करने का अवसर मिलेगा वहीं दूसरी ओर देहरादून वासियों को इन उत्पादों को खरीदने का सुअवसर मिलेगा।

वर्तमान मे आयोजित होने वाले “सरस मेला 2022” को अभूतपूर्व सफलता मिलना तय है,जिसका प्रमुख कारण सीडीओ महोदया द्वारा इस आयोजन में व्यक्तिगत रुचि लेना है। सीडीओ महोदया की आयोजन को अति सफल बनाने का प्रयास इसी बात से समझा जा सकता है कि कई दिनों से अपने मोबाइल के वाट्सएप स्टेटस मे उन्होंने इसी आयोजन को लगा रखा है। आयोजन की सफलता हेतु सीडीओ महोदया के व्यक्तिगत प्रयास की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *