संजय डोभाल दोबारा निर्वाचित हुए यूकेडी के जिलाध्यक्ष/ उपेन्द्र सकलानी श्रषिकेश बने नगर अध्यक्ष

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखंड क्रांति दल के जिला सम्मेलन में संजय डोभाल को एक बार फिर से जिला अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। साथ ही उन्होंने अपने साथ ऋषिकेश नगर अध्यक्ष के पद पर उपेंद्र सकलानी की घोषणा की।

 डोईवाला के अठूरवाला में उत्तराखंड क्रांति दल का जिला सम्मेलन संपन्न हुआ।

 सम्मेलन के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री दिवाकर भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव के लिए जुटने का आह्वान किया।

 उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एपी जुयाल ने कहा कि भाजपा स्थानीय मुद्दों को लेकर जरा भी संवेदनशील नहीं है और उत्तराखंड के मोर्चे पर पूरी तरीके से फेल है।

 पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शांति प्रसाद भट्ट ने कार्यकर्ताओं से जनता के मुद्दों पर संघर्ष तेज करने हेतु एक बार फिर से जुटने के लिए अपील की।

 नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय डोभाल ने कहा कि जल्दी ही कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।

 सम्मेलन का संचालन यूकेडी के केंद्रीय सचिव केंद्रपाल सिंह तोपवाल ने किया।

ये थे मुख्य रूप से शामिल 

 सम्मेलन में पर्यवेक्षक अनुपम खत्री, निकाय प्रकोष्ठ के संयोजक समीर मुंडेपी, अवतार सिंह बिष्ट, प्रमोद डोभाल, युद्धवीर सिंह चौहान, उत्तरा बहुगुणा, मधु सेमवाल, बीना नेगी, रेखा रावत, गीता, सुजाता बिष्ट, जगदंबा प्रसाद भट्ट, बबीता नेगी, निर्मला भट्ट, योगी पवार, विनोद कोठियाल, रजनी मिश्रा, राजकुमारी उनियाल, कांता नवानी, दिनेश पवार, अशोक तिवारी, भोपाल सिंह भंडारी, शैलेंद्र गुसाईं, ममता कोठियाल, रामेश्वर, कुंवर सिंह जयाड़ा, अंजू शर्मा, हर्ष रावत, उषा तोपवाल, विजय सिंह पवार, विजय प्रसाद कुड़ियाल, अमित पैन्यूली, श्याम सिंह वर्मा, श्याम सुंदर, प्रदीप बिष्ट, दीपक चौहान, प्रभु लाल, प्यारे सिंह पवार आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *