रुडकी (उतराखन्ड)-वरिष्ठ समाजसेवी रामगोपाल कंसल ने बताया कि श्री 1008 श्री अलवर वाले बाबा जी का शुभ आगमन महानगर रुड़की में दिनांक 27 सितंबर 2023 दिन बुधवार को होने जा रहा है।
इस आयोजन में सुंदरकांड का पाठ ,श्री महाराज जी के द्वारा प्रसाद वितरण एवं भंडारे का आयोजन मुख्य कार्यक्रम है।
श्री कंसल ने सभी सै निवेदन किया है कि समय पर इस कार्यक्रम में परिवार सहित पधार कर श्री महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
कार्यक्रम विवरण
*27 सितंबर 2023 दिन बुधवार
*स्थान: हर मिलाप धर्मशाला साकेत रुड़की
*सुबह 10:00 बजे सुंदरकांड पाठ,
*तत्पश्चात श्री महाराज जी के द्वारा प्रसाद वितरण:
दोपहर 12:00 बजे प्रसाद भंडारा का आयोजन श्री कंसल ने सभी धर्मावलंबी सज्जन, भक्तों से अनुरोध है समय पर कार्यक्रम में सम्मिलित होकर श्री महाराज जी का आशीर्वाद प्राप्त करें।
वीके जिंदल एडवोकेट 9897352661,
चौधरी गजे सिंह 9837044901
चौधरी ओमपाल सिंह 9758869845,
अजय गुप्ता 9837052311,
रामगोपाल कंसल 9897277915,
सुखपाल शर्मा 9837051905,
आलोक खन्ना 9837186286,
गोविंद विकास अग्रवाल 9837075254,