रुड़की – उत्तराखंड भाजपा के वरिष्ठ नेता रामगोपाल कंसल को मातृ शोक पर श्रद्धांजलि सभा/ त्रयोदशी भोज का आयोजन कल 15 दिसंबर दिन बृहस्पतिवार को रुड़की मे किया जा रहा है। यह आयोजन हर मिलाप धर्मशाला, साकेत, रुड़की में होगा।
यह शोक सन्देश देते हुए श्री कंसल ने अत्यंत दुख के साथ सूचित किया है कि मेरी पूज्य माता जी श्रीमती तारावती धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री अतर सेन कंसल जी का गोलोकधाम में गमन दिनांक 3 दिसंबर 2022 दिन सोमवार को हो गया है. प्रभु की ऐसी ही इच्छा थी.
*उनकी तेहरवी /श्रद्धांजली सभा दिनांक 15 दिसंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार को हर मिलाप धर्मशाला साकेत रुड़की में होगी.
दिनांक 15 दिसंबर 2022 दिन बृहस्पतिवार,
ब्रह्मभोज:….. प्रातः 11:00 बजे
तेहरवी/ श्रद्धांजलि सभा, दोपहर 2:00 बजे
स्थान: हर मिलाप धर्मशाला, साकेत, रुड़की
(शोकाकुल पुत्र-रामगोपाल कंसल एवं समस्त कंसल परिवार)
*सूर्यजागरण परिवार ने श्री रामगोपाल कंसल की पूज्य माता श्रीमती तारावती जी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक श्रद्धांजलि अर्पित की है।

