देहरादून- हरिद्वार से प्रकाशित “दैनिक हाक” के सम्पादक पुष्करराज कपूर के निधन पर सूचना विभाग के अधिकारीगणो से लेकर पत्रकारों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी (आईएएस) ने दैनिक हाक के संपादक श्री पुष्कर राज कपूर के निधन पर दुःख व्यक्त किया। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवारजनों को धैर्य प्रदान करने की कामना की है।

अपर निदेशक डा अनिल चन्दोला ने शोक व्यक्त करते हुए कहा कि पुष्करराज कपूर बेहद मिलनसार स्वभाव के पत्रकार रहे हैं। उनका योगदान अविस्मरणीय रहेगा।
लघु समाचारपत्र एसोसिएशन ने भी श्री कपूर के निधन पर शोक श्रद्धांजलि व्यक्त की है।

