राष्ट्रीय व प्रदेशीय नेतृत्व के आवाहन पर कांग्रेस को मजबूत करने मे जुटे पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा/भारी संख्या मे दिलाई सदस्यता

National Uttar Pradesh

उरई (जालौन)-कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गाँधी, राष्ट्रीय सचिव श्री प्रदीप नरवाल एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व विधायक नीलांशु चतुर्वेदी के आवाहन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जुझारू अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय के निर्देश पर राहुल गांधी के भारत जोड़ो नफ़रत छोड़ो अभियान के तहत जनपद जालौन कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा के आवास एवं उन्हीं के नेतृत्व में विशाल कांग्रेस सदस्यता ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मद भागवत के प्रकाण्ड आचार्य श्री चतुर्भुज मिश्रा जी ने की। इस कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में युवा एवं बुजुर्ग अन्य दलों को छोड़कर कांग्रेस पार्टी कि सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इसका सीधा उदाहरण है की आज जनपद जालौन के उरई शहर में सैकड़ों युवा एवं बुजुर्ग ने एकत्र होकर कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा ने कहा कि देश के अंदर जहाँ भी कांग्रेस की सरकारें हैं या जहाँ चुनाव होने हैं वहाँ पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जन जन के नेता राहुल गांधी के प्रयास से वहाँ के मुख्यमंत्रियों के द्वारा कमजोर लोगों की मदद की जा रही है। जिनके पास पक्का मकान नहीं है उनको पांच लाख रूपये की प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मकान बनाने के लिये 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, घरेलू उपयोग में 500 रूपये का सिलिंडर, महालक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं के खाते में 2500 रूपये प्रतिमाह, ग्रह ज्योति योजना के तहत 200 यूनिट बिजली मुफ्त प्रत्येक घर को, युवाओं की उच्च शिक्षा के लिये 5 लाख रूपये की आर्थिक सहायता, प्रत्येक बुजुर्ग व्यक्ति को 4000 रूपये पेंशन किसानों को अतिवृष्टि या प्रकृति से प्रभावित होने पर 15000 रुपये की आर्थिक सहायता एवं मजदूरों को रोजगार न मिलने पर 12000 रूपये प्रतिमाह की गारंटी, सभी कर्मचारियों को ओ पी एस के तहत पुरानी पेंशन देने का कार्य कांग्रेस सरकारें कर रही हैं। पूर्व जिलाध्यक्ष श्री मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में देश की आजादी में लाखों युवाओं ने बलिदान दिया, युवा अब जुमलेबाज वादा खिलाफ़ी करने वाले दलों एवं नेताओं के बहकावे में न आ कर 2024 में केंद्र में कांग्रेस की सरकार बनायें और माननीय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के सर्वाधिक सांसद बनाने का कार्य करें। इस सदस्यता ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुये प्रकांड विद्वान श्री चतुरभुज मिश्रा ने सभी को आशीर्वाद दिया और कहा देश को आर्थिक क्षेत्र में मजबूती और साम्प्रदायिक शौहार्द केवल कांग्रेस के नेतृत्व में ही संभव है। इस मौके पर माता प्रसाद वार्ड नंबर 7 शांति नगर के सभासद का भी सभी के द्वारा सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम को कांग्रेस पार्टी के जिला सचिव राजेश बुधोलिया एवं पूर्व सेवा दल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अशोक सक्सेना अरविन्द सिंह परिहार, नरेश गुबरेले और नीरज उस्ता एवं सुधाकर गौतम ने सम्बोधित किया। आज कांग्रेस पार्टी की प्रथम बार सदस्यता लेने वालों में प्रमुख रूप से अरविन्द सिंह परिहार, सोनू ताम्रकार, रूपनारायण निरंजन, प्रेमनारायण विश्कर्मा, महाराज सिंह निरंजन, हिमांशु सोनी, धर्मेंद्र सिँह, सुधाकर गौतम, कुश सोनी, रोहित, अंकित चौरसिया, सोनू गौर, लोकेन्द्र सोनी, देव पटेल, नीरज उस्ता, आर्यन रामनरेश गुबरेले नर हृदयाल, साहूल गुप्ता, बृजमोहन रतनाकर, सानू छोटू, अभय गौर लव सोनी शैलेन्द्र सोनी, सतीश चंद्र, रामलला निरंजन, कल्लू ठाकुर, सोनू ठाकुर, अंकुश, शिवम तोमर, राजा भैया शामिल बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *