(श्री विवेक अग्रवाल द्वारा)
देहरादून- शिवाजी धर्मशाला मे युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा रंगारंग होली मिलन समारोह मनाया गया।
ज्ञातव्य है कि एसोसिएशन द्वारा गत 12 साल से फाग वाले दिन सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक हर वर्ष होली महोत्सव का कार्यक्रम करती आ रही। जिसमें पूरे शहर के प्रतिष्ठित व्यापारी वर्ग अपने परिवार सहित सम्मिलित होते हैं और चटपटी चाट , गुजिया आदि व्यंजन एवं लाइव कार्यक्रम का आनंद उठाते हैं।

गत वर्षो की तेरह इस वर्ष भी होली महोत्सव शिवाजी धर्मशाला सहारनपुर रोड के प्रांगण में बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
वृंदावन से आए कलाकारों ने भगवान श्री कृष्ण की मयूर रासलीला मटकी कार्यक्रम के साथ भगवान शिव की मसाने की होली का चित्रण दिखाया।

आज के कार्यक्रम में विशेष आकर्षण असुरों का वध करते हुए महाकाली ने कैसा विकराल रूप धारण कर ना केवल असुरों का संहार किया बल्कि रक्तबीज का रक्त पान कर उसका विनाश भी किया।
इस कार्यक्रम को देखने के लिए शहर के अधिकांश व्यापारी साथी अपने परिवार सहित पहुंचे।
होली के इस पावन पर्व पर हम सभी को बहुत-बहुत बधाई देते हैं जिस प्रकार वृंदावन में प्रभु श्री कृष्ण फूलों की होली खेलते हैं उसी प्रकार फूलों की होली का आयोजन युवा व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन ने किया।
आज के इस कार्यक्रम में प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल समिति के प्रदेश महामंत्री श्री विनय गोयल संरक्षक श्री राजेंद्र प्रसाद गोयल श्री विनोद गोयल श्री विवेक अग्रवाल भारतीय वैश्य महासंघ के अध्यक्ष श्री विनोद गोयल संस्था के प्रधान श्री अजय गुप्ता, श्री मनोज गोयल, अनुज गोयल, रत्नेश जैन, अभिषेक गोयल, प्रतीक गर्ग, निखिल अग्रवाल, विवेक सिंघल, अंकुर अग्रवाल मुकुल गोयल, कार्तिक अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।