मुख्यमंत्री धामी के दौरे से बागेश्वर में 6,7 दिसंबर को रहे रूट डायवर्जन, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक अपडेट

Uttarakhand

बागेश्वर: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के 6 और 7 दिसंबर को बागेश्वर जिले के दो दिवसीय दौरे को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने ट्रैफिक सिस्टम में बड़ा बदलाव किया है. वीआईपी मूवमेंट के चलते शहर के मुख्य इलाकों में दो दिनों तक हल्के, भारी और टैक्सी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी. प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है, और सभी वाहन चालकों को डायवर्जन रूट का उपयोग करने के निर्देश दिए हैं.

इन वाहनों को होगी छूट
6 दिसंबर को बागेश्वर और बैजनाथ नगर क्षेत्र की सीमाओं में सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा. इसी तरह 7 दिसंबर को बागेश्वर और कपकोट नगर क्षेत्र में वीआईपी प्रस्थान तक किसी भी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं होगी. हालांकि, एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड, पुलिस और अन्य आवश्यक सेवाओं के वाहनों को छूट प्रदान की जाएगी. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस दौरान कई अहम बैठकों में शामिल होंगे, विकासकार्य की समीक्षा करेंगे और कपकोट में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
ट्रैफिक पुलिस ने की अपील
बागेश्वर जिले की ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए यातायात बदलावों का पालन करें और अनावश्यक रूप से प्रतिबंधित क्षेत्रों में न जाएं. मुख्यमंत्री के इस दौरे से जिले में कई विकास कार्यों पर निर्णय लिए जाने की उम्मीद है. दो दिनो तक का मुख्यमंत्री का दौरा होने से रूट डायवर्जन किया जा रहा है.
कब कहां रहेंगे मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री धामी 10:50 बजे जीटीसी हैलीपैड देहरादून से प्रस्थान करेंगे और 11:40 बजे गरुड़ के मेलाडुंगरी हैलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद 12:10 बजे से 1:00 बजे तक वह बैजनाथ स्थित पर्यटक आवास गृह में वरिष्ठ नागरिकों और प्रबुद्धजनों से मुलाकात करेंगे. 1:35 बजे CM बैजनाथ से बागेश्वर के लिए रवाना होंगे. दोपहर 2:15 से 3:00 बजे तक वह भाजपा जिला कार्यालय मंडलसेरा में विभिन्न संगठनों और एसोसिएशनों के पदाधिकारियों से संवाद करेंगे.
इसके तुरंत बाद वे भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होंगे, जिसका समय 3:00 से 3:30 बजे तक निर्धारित है. शाम 4:00 बजे CM कलेक्ट्रेट सभागार में जिले की विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक लेंगे. दिनभर का कार्यक्रम पूरा करने के बाद वह 5:45 बजे लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में पहुंचेंगे और वहीं रात्रि विश्राम करेंगे.
कपकोट में करेंगे जनसभा
7 दिसंबर को मुख्यमंत्री पूजा-अर्चना से अपने कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. 8:30 बजे वह बागनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे. इसके बाद 9:45 बजे सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर सैनिक कल्याण विभाग द्वारा आयोजित झंडा लगाये जाने के कार्यक्रम में शामिल होंगे. 10:00 बजे विश्राम गृह से कपकोट के लिए प्रस्थान का कार्यक्रम तय है. 11:15 से 11:50 बजे तक वे विवेकानंद विद्या मंदिर कपकोट में क्षेत्रीय भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बैठक करेंगे. दोपहर 12:00 से 1:00 बजे तक केदारेश्वर मैदान कपकोट में आयोजित विशाल जनसभा को मुख्यमंत्री धामी संबोधित करेंगे, जहाँ वे विकास योजनाओं, राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और स्थानीय मुद्दों पर अपनी बात रखेंगे.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *