मजदूर की बेटी दीपिका ने विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद जालौन का नाम किया रोशन

National Uttar Pradesh

(वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी द्वारा)

जगम्मनपुर, जालौन। पंचनद क्षेत्र के बीहड़ इलाके में पली-बढ़ी मजदूर की बेटी ने शिव नाडर फाऊंडेशन द्वारा संचालित विद्याज्ञान प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण होकर जनपद का नाम रोशन कर दिया है।

पंचनद क्षेत्र के बीहड़ इलाके एवं चकरनगर विकासखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बिहार के कक्षा पांचवी की छात्रा दीपिका पुत्री सहदेव निवासी ग्राम पुरा खेड़ा ने प्रदेश के उच्च शैक्षणिक व अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्याज्ञान विद्यालय में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण कर जनपद इटावा में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता , विद्यालय तथा गांव का नाम रोशन किया है ।

ज्ञात हो कि एचसीएल द्वारा संचालित शिव नाडर फाउंडेशन बुलंदशहर प्रतिभाओं को निखारने के लिए पिछले कई वर्षों से कार्यरत है । इस फाउंडेशन के संस्थापक शिव नाडार भारत के प्रथम उद्यमी एवं समाजसेवी हैं , वह एचसीएल टेक्नोलॉजी के अध्यक्ष एवं प्रमुख रणनीति अधिकारी है तथा भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण सम्मान से अलंकृत हैं।

स्वयंसेवी संस्था शिव नाडर फाउंडेशन द्वारा संचालित विद्याज्ञान विद्यालय उच्च शैक्षणिक व अत्याधुनिक सुविधाओं से संपन्न है । इस विद्यालय में प्रवेश मिल पाना गौरव की बात मानी जाती है। लेकिन पंचनद के बीहड व ऊवड़ खावड़ अनुपजाऊ भूमि एवं दलित वर्ग के गरीब मजदूर माता-पिता सहदेव सिंह की पुत्री दीपिका ने पुराखेड़ा में जनम लेकर अपने गांव से थोड़ी दूर ग्राम बिहार के प्राथमिक विद्यालय में प्रतिदिन पैदल जाकर योग्य शिक्षक पुष्पेंद्र कांत त्रिपाठी प्रधानाध्यापक , प्रतीक गुप्ता शिक्षक , रामकेश शिक्षामित्र से शिक्षा ग्रहण कर विद्याज्ञान परीक्षा 2023 उत्तीर्ण कर प्रवेश पाने की योग्यता हासिल की है ।

छात्रा के पिता सहदेव सिंह ने खुशी के आसुंओ में डबडवाई आंखों से विद्यालय के प्रधानाध्यापक पुष्पेंद्र कांत त्रिपाठी की जी भर कर प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया है । ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने अपने विद्यालय के शिक्षकों की जमकर तारीफ की है । खंड शिक्षा अधिकारी चकरनगर उपेंद्र कुमार भारती ने अपने शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए छात्रा दीपका के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *