देहरादून-भारत विकास परिषद देहरादून द्वारा गत 5 वर्षों से शहर के मध्य गांधी पार्क में दिन में 3 बजे सामूहिक वंदेमातरम गायन कार्यक्रम का आयोजन होता आ रहा है।
इस श्रृंखला मे इस गणतंत्र दिवस पर बेहद भव्यता के साथ भारत विकास परिषद् की देहरादून की सभी शाखाओं द्वारा सामूहिक वन्देमातरम गायन का आयोजन किया जा रहा है।
संविधान दिवस पर समाज मे राष्ट्रगीत वन्देमातरम के प्रति लोगो को जागरूक करने व गीत को याद कराने के उद्देश्य से इसका आयोजन होता है।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ मुकेश गोयल ने बताया कि इस वर्ष भी ये कार्यक्रम गांधी पार्क में आयोजित होगा।
इसके मुख्य अतिथि माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड होते है। शहर के गणमान्य लोग व कई समाजसेवी संस्थाएं इसके साक्षी बनते है। शहर की अनेकों नाट्य संस्थाओं के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाती है। अंत मे जब हजारों लोग एक साथ रक स्वर में खड़े होकर वंदेमातरम गायन करते है तो वो दृश्य बहुत अदभुत होता है।
श्री गोयल ने दूनवासियों का आव्हान किया कि आइए हम सभी इस 26 जनवरी पर इस पल के साक्षी बनें, एक साथ एक स्वर में वंदेमातरम गायें।।
सादर वंदेमातरम एस एस कोठियाल (पूर्व आई जी) संयोजक, डॉ मुकेश गोयल संयोजक,कृष्ण कुमार अरोड़ा सह संयोजक,रोहित कोचगवे सह संयोजक