भारत विकास परिषद् के गुरु बन्दन कार्यक्रम मे ITM के अध्यक्ष”निशान्त थपलियाल” सहित 16 हस्तियों को नवाजा गया सरस्वती सम्मान से

National Uttarakhand

राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका :-चन्दन रामदास
देहरादून-हिंदी दिवस पर भारत विकास परिषद गंगोत्री शाखा देहरादून द्वारा आयोजित गुरु वंदन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री चन्दन रामदास ने कहा- जैसी जिस देश की शिक्षा होगी वैसा ही राष्ट्र का निर्माण होगा। शिक्षक केवल पुस्तकीय ज्ञान ही नहीं अपितु उसको देश की माटी से उसका सम्बन्ध जोड़ता है। राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका है।

कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री चन्दन रामदास व पू. प्रांतीय अध्यक्ष चन्द्रगुप्त विक्रम,राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल,व शाखा अध्यक्ष योगेश अग्रवाल जी ने दीप प्रज्ज्बलित कर किया। इस अवसर पर लावण्या ने जहां सरस्वती वंदना नृत्य के साथ प्रस्तुत की वहीं चार वर्षीय छोटी सी बालिका रिद्द्मा ने पर्यावरण हमें बचाना है गीत पर सन्देश देते हुए प्रस्तुति से पूरा हाल तालियों से गूंज उठा। इसी अवसर पर राष्ट्रीय संगठन मंत्री रोशन लाल अग्रवाल ने कहा हिंदी शुद्ध वैज्ञानिक भाषा है जैसी लिखी जाती वैसी ही पढ़ी जाती है। यह हमे हमारी संस्कृति से जोड़ती है। विभिन्नता में एकता- यह पूरे देश को एक माला में पिरोने का काम करती है

हिंदी दिवस के पावन पर्व पर शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक/शिक्षिकाओं को सम्मान में उनको पगड़ी,माला पटका, श्रीफल, व सरस्वती सम्मान देकर- श्री मामचंद केंद्रीय विद्यालय, राजेश चौधरी प्रधनाचार्य लक्सर,डॉ. राजकुमार उपाध्य रुड़की,पीयूष निगम केंद्रीय विद्यालय, हेमलाल गर्ग शामली, सरदार तनवीर सिंह ,आई टी एम के अध्यक्ष निशांत थपलियाल, श्रीमती प्रेमलता बौड़ाई जी जी आई सी, उपयुक्त मीनाक्षी जैन केंद्रीय विद्यालय, विजय लक्ष्मी अग्रवाल , शकुंतला पंवार, को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महा सचिव जे पी अग्रवाल, सचिन गुप्ता, सीनियर मैनेजर शोभित अग्रवाल डॉ. ताराचन्द गुप्ता, मोती दीवान, जितेंद्र कम्बोज, सत्य गोयल, श्रीमती सविता अग्रवाल, नविता गुप्ता, मीनाक्षी गुप्ता,आदि की गरिमामयी उपस्तिथि रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *