भारतीय दूतावास ने यूक्रेन में रहे रहे भारतीयों को दी सलाह, घबराएं नहीं- लेकिन जल्द से जल्द भारत चले जाएं

National

नई दिल्ली । रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध की आशंका के बीच कीव स्थित भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय छात्रों को सलाह दी है कि वे घबराएं नहीं, लेकिन भारत यात्रा के लिए जल्द से जल्द उपलब्ध और सुविधाजनक उड़ान में टिकट बुक करा लें। दूतावास ने यह भी कहा है कि उड़ानों की अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं। कीव स्थित भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उसे यूक्रेन से भारत के लिए उड़ानों की अनुपलब्धता के बारे में शिकायतें मिल रही हैं। इस समय यूक्रेन से यूक्रेनियन इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयर अरेबिया, फ्लाई दुबई और कतर एयरवेज की उड़ानें उपलब्ध हैं। अतिरिक्त मांग को पूरा करने के लिए निकट भविष्य में और उड़ानों की योजना बनाई जा रही है।इनमें यूक्रेनियन इंटरनेशनल एयरलाइंस, एयर इंडिया इत्यादि की उड़ानें शामिल हैं। इनकी पुष्टि हो जाने के बाद दूतावास उनका ब्योरा साझा करेगा। सरकारी सूत्रों ने भी बताया कि सरकार दोनों देशों के बीच उड़ानों की संख्या बढ़ाने की संभावना पर काम कर रही है ताकि भारतीयों को वहां से वापस लाया जा सके। इसके लिए दोनों देशों के नागरिक विमानन अधिकारियों और विभिन्न एयरलाइनों के बीच बातचीत चल रही है। मालूम हो कि भारतीय दूतावास ने मंगलवार को भारतीयों को अस्थायी तौर पर यूक्रेन छोड़कर जाने की सलाह दी थी।वर्ष 2020 के आधिकारिक दस्तावेज के मुताबिक यूक्रेन में छोटा, लेकिन जीवंत भारतीय समुदाय है। वहां करीब 18 हजार भारतीय छात्र अध्ययनरत हैं, लेकिन कोविड महामारी की वजह से इन आंकड़ों में अंतर होने की संभावना है।आसमान छू रहे हवाई किराये

यूक्रेन के ताजा हालात के मद्देनजर हवाई किराये आसमान छूने लगे हैं। सामान्य दिनों में यूक्रेन से भारत के लिए हवाई किराया 21 से 26 हजार रुपये के बीच होता है, लेकिन अब किराया बढ़कर 50 हजार से 70 हजार रुपये तक पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *