भाजपा ने आईटी विभाग के जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों की सूची जारी की

Uttarakhand

देहरादून। भाजपा द्वारा आईटी विभाग के जिला संयोजकों एवं सह संयोजकों के नामों की सूची जारी की गयी है। पार्टी आईटी विभाग के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चैहान ने जानकारी दी कि प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट एवं प्रदेश आईटी एवं सोशल मीडिया प्रभारी कुलदीप कुमार की सहमति से प्रदेश आईटी सयोजक अजीत नेगी द्वारा सभी जिलों के आईटी सयोजक एवं सह सयोजकों की सूची जारी की गई है। जिनमें उत्तरकाशी के लिए दीपक नौटियाल व हेमराज रावत, चमोली के लिए हीरा बिष्ट व सुरेंद्र पुंडीर, रुद्रप्रयाग प्रवीण नेगी व विकास नौटियाल, प्रशांत जोशी व गोपाल सिंह रावत, देहरादून ग्रामीण सुभाष रावत व हर्षवर्धन, देहरादून महानगर विपिन खंडूड़ी व सूरज चंद, ऋषिकेश रोहित भारद्वाज व चंदन जायसवाल, हरिद्वार सचिन निशित व अरुण आर्य, रुड़की सुशील रावत व नितिन शर्मा, पौड़ी मनीष ममगाई व आशीष थपलियाल, कोटद्वार रजनीश चैधरी व विवेक बिंजौला, पिथौरागढ़ राकेश भट्ट व नवीन सिंह भंडारी, बागेश्वर कमल भौर्याल व विजय लोबियाल, रानीखेत गिरधर सिंह बिष्ट व तारा सिंह नेगी, अल्मोड़ा गोविंद सिंह मटेरा व सागर सिंह गंगोला, चंपावत बलवंत गिरी व चंद्रशेखर गुरुरानी, नैनीताल अमित चैधरी व मनीष पाल, काशीपुर कुणाल रस्तोगी व शुभम मेहरा, उधम सिंह नगर मोहन तिवारी व अंकित पाठक शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *