बेहद सफल रहा होप,नागरिक सुरक्षा संगठन और गैट वैल स्पाइंन क्लीनिक द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर /460 रोगियों का हुआ निशुल्क इलाज

National Uttarakhand

देहरादून-होप सामाजिक संस्था देहरादून,गेट वैल स्पाइन क्लिनिक तथा नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून द्वारा आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 460रोगियो का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाइयां उपलब्ध करवाई गई।

शिविर का शुभारंभ श्री श्री श्री कृष्णा गिरी जी महाराज -महंत श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर के कर कमलों से सम्पन्न हुआ। श्री श्री कृष्णा गिरी जी महाराज द्वारा सर्वे भवन्तु सुखिन सर्वे संतु निरामया सर्वे भद्राणि पश्यंतु मां कश्चिद् दुःख भाग भवेत्। सभी रोगियों की शीघ्र ही स्वास्थ्य लाभ की कामना कर आरोग्य के देवता भगवान श्री धन्वंतरी जी महाराज के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्जविलत कर किया।

शिविर में डॉ तेजस्वी अग्रवाल -स्पाइन सर्जन,डा.रुचित खेरा- हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ समर्थ गुप्ता- छाती रोग विशेषज्ञ, डॉ अंकित शर्मा-नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ.गौरव अग्रवाल- मनोचिकित्सक, डॉ.शुभम कुमार -फिजियोथैरेपी विशेषज्ञ के साथ भी एम डी टी ( बोनमिनरल डेंसिटी टेस्ट) द्वारा दूर दूर से आते 460 रोगियों का निःशुल्क उपचार किया गया। सभी डाक्टर्स को स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

शिविर में होप सामाजिक संस्था के अध्यक्ष डॉ सतीश अग्रवाल, महासचिव-योगेश अग्रवाल,संयुक्त सचिव- डॉ सूर्य प्रकाश भट्ट, आजीवन सदस्य- योगेंद्र अग्रवाल सुशील बत्रा के साथ नागरिक सुरक्षा संगठन देहरादून के मुख्य वार्डन डॉ सतीश अग्रवाल, श्री राजेश सोनकर-सहायक उपनियंत्रक, वरिष्ठ वार्डन- पंकज जैन,एस पी भट्ट,श्रीधर शर्मा,शारदा गुप्ता, विनोद कश्यप,शिवम् गुप्ता, रोशनी देवी,अरविंद अग्रवाल, संजय उनियाल,अरविंद गुप्ता,नीरज जिंदल आदि समर्पित 27 वार्डन साथियों द्वारा शिविर में सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया।

मुख्य आयोजक डॉ सतीश अग्रवाल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से एवं hope संस्था , नागरिक सुरक्षा एवं get well spine क्लिनिक की तरफ से होप के पदाधिकारियों का,समस्त सहयोगी वार्डन साथियों का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ. आज के सफल शिविर में सबका प्रयास सराहनीय रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *