*बी पैक्स सदस्यता अभियान में अधिक से अधिक सदस्य बने
उरई। सहकारिता मंत्रालय भारत सरकार ने सहकार से समृद्धि मंत्र को लेकर,आम आदमी,गांव, किसान को सहकारिता आंदोलन से जोड़ने की पहल की है। सहकारी समितियों की सदस्यता अभियान को सबके लिए,सबके साथ,सबका विकास को,जन जागरण के रूप में लेकर आया है।
दिनांक 1/9/23 से 30/9/23 तक की अवधि में सभी सहकारिता का अंग बने उपरोक्त जानकारी राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहकारिता क्षेत्र के देश व्यापी संगठन सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने दी उन्होंने सहकार भारती के प्रदेश के सभी सदस्यों से बी पैक्स के सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है।
प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने बी-पैक्स (बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि एवम् ऋण सहकारी समिति) की सदस्यता से लाभ के बारे में बताया कि समिति की प्रबंध समिति के निर्वाचन में मतदान का अधिकार मिलेगा प्रबंध समिति का सदस्य/संचालक/सभापति बनने का अवसर प्राप्त होगा ग्रामीणों की समस्याओं के निराकरण सेवा करने का अवसर इसके साथ ही – 3% ब्याज दर पर ₹3 लाख तक अल्पकालीन/फसली ऋण उपलब्ध होगा मत्स्य पालकों एवं पशु पालकों को भी 3% ब्याज दर पर के.सी.सी. (कार्यशील पूंजी) उपलब्ध
नैनो यूरिया, उर्वरक, उन्नत बीज/बीज उत्पादन, कृषि मशीनरी/यंत्रीकरण, कीटनाशक, माइक्रोन्यूट्रीनेन्ट्स एवं अन्य उत्पादन संबंधी सुविधाओं का लाभकृषि पैदावार एवं उसके उत्पादों (जैसे- अनाज, फल, सब्जियां, पुष्प, डेयरी, मत्स्य पालन, कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन, रेशम उत्पादन, बागवानी उपज, भेड़-बकरी पलायन आदि) के लिए तकनिकी एवं वित्तीय सहायता की उपलब्धता समिति में उत्तराधिकारी नामित करने का अधिकार होगा।
बी पैक्स सदस्यता अभियान का कल एक सितंबर को प्रातः ९.३० पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ऑन लाइन पोर्टल का शुभारभ करेगे ।