देहरादून -बेरोजगार संघ के अधिवक्ता संदीप चमोली ने बाबी पंवार आदि को जमानत मिलने को न्याय की जीत को दो शब्दों में “सत्यमेव जयते” बताया।
श्री चमोली ने सूर्यजागरण को बताया कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पवार एवं अन्य 12 छात्रों को माननीय न्यायालय द्वारा जमानत दे दी गई है। यह जमानत शर्तों पर दी गई है जिनका सभी छात्र माननीय न्यायालय की शर्तों का पालन करेंगे। छात्रों की जमानत न्याय की जीत है सत्यमेव जयते।