देहरादून – पूर्व ओएसडी व पूर्व नगर प्रचारक स्व दीपक डिमरी द्वारा किए गए देहदान व नेत्रदान से प्रेरित होकर श्री डिमरी के पूज्य पिता रामलाल डिमरी जी ने भी आज देहदान, अंगदान, नेत्रदान का संकल्प लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व दीपक डिमरी पूर्व नगर प्रचारक व पूर्व OSD मुख्यमंत्री ने अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए 12 अक्टूबर 2017 को नेत्रदान व देहदान हुआ था।
अपने पुत्र के इस त्याग से प्रेरित होकर रामलाल डिमरी ने नेत्रदान, अंगदान एवं देहदान का संकल्प लेते हुए अपना संकल्प पत्र भरा। रामलाल जी जल संस्थान से सेवानिवृत्त हैं और भगवती पुरम, माजरी माफी, मोहकमपुर में निवासरत हैं।दधीचि देहदान समिति देहरादून के वरिष्ठ सदस्य डॉ दिनेश रावत जी ने आपका संकल्प पत्र भरवाया।