देहरादून। राष्ट्रीय पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री (संस्थापक) विकास गर्ग ने आज जारी हुए 15 अगस्त के विज्ञापन आदेश पर प्रदेश के लघु समाचार पत्रो को भी प्रमुखता देने पर सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के सभी अधिकारियों का धन्यवाद किया है।
विकास गर्ग ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सामान पूरे देश में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जहां देश के प्रत्येक घर में देश की शान तिरंगा को लगाए जाने के लिए निवेदन किया जा रहा है यह महापर्व उत्तराखंड में भी बड़े धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
क्योंकि इस अभियान में पत्रकारों का भी एक बहुत बड़ा रोल है समाज तक यह संदेश पहुंचाने का है। इस अवसर पर उत्तराखंड में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा आज 15 अगस्त के उपलक्ष में सूचना एवं लोक संपर्क विभाग द्वारा 1900 वर्ग सेंटीमीटर का साप्ताहिक पाक्षिक मासिक त्रैमासिक समाचार पत्रों को विज्ञापन आदेश जारी किया है इसके लिए मैं तहे दिल से सभी अधिकारियों का धन्यवाद अदा करता हूं।
विकास गर्ग ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि भविष्य में भी लघु समाचार पत्रों का इसी तरह से ध्यान रखा जाएगा।

