पत्रकार कल्याण कोष संचालन समिति का सदस्य बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार दीनदयाल मित्तल का सम्मान समारोह कल छह सितंबर को

National Uttarakhand

देहरादून -उत्तराखन्ड के वरिष्ठतम पत्रकार डा. दीन दयाल मित्तल को सूचना विभाग द्वारा ‘उत्तराखंड पत्रकार कल्याण कोष/मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना’ संचालन समिति में सदस्य नामित किए जाने पर कल 6 सितम्बर को श्री मित्तल को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर श्री मित्तल को सम्मानित करने हेतु इंडियन एसोसिएशन आफ प्रेस-एन-मीडियामैन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन पवन सहयोगी जी सहित अखिल भारतीय समाचार पत्र एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश चंद शुक्ल, प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के पूर्व सदस्य एवं ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम न्यूजपेपर्स फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव अशोक नवरत्न व अन्य वरिष्ठ पत्रकार साथी वीवीआईपी गेस्ट हाउस बीजापुर में श्री मित्तल को सदस्य नामित होने पर सम्मानित कर रहे है।

इस आशय हेतु एक स्वागत समारोह का आयोजन दिनांक 6 सितंबर, 2023, को सायं 3.00 बीजापुर गेस्ट हाउस में कर रहे है। इस समारोह में सभी आमंत्रितों से उपस्थित होकर समारोह को गरिमा प्रदान करने का अनुरोध किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *