देहरादून- “हैल्पिंग हैन्ड्स” अस्पताल द्वारा देहरादून मे “निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी” के शिविर के आयोजन की घोषणा की गई है।
इस शिविर का जरुरतमंद लोगों को बेसब्री से इंतजार था, इस शिविर की घोषणा होते ही लोगों के रिस्पांस को देखते हुए इस शिविर के कार्यक्रम को विस्तारित किया गया है।अब शिविर 28 नवम्बर से शुरू होगा ।

(क)- अब 29 के स्थान पर 28 नवम्बर से प्रारंभ होगा शिविर :- डा कुश ऐरोन ने सूर्यजागरण को बताया कि जरूरतमंदों की संख्या के दृष्टिगत अब निशुल्क प्लस्टिक सर्जरी के शिविर को अब आगामी 28 नवम्बर दिन सोमवार को प्रारंभ किया जा रहा है ।

(ख)- 28 को परीक्षण के उपरान्त 29 नवम्बर से 03 दिसंबर तक पांच दिन होंगे आप्रेशन :-
डा कुश ने बताया कि 28 नवम्बर को चिकित्सको की टीम द्वारा मरीजों का परीक्षण कर आप्रेशन की तिथि नियत की जाएगी। तदुपरान्त 29 नवम्बर से 03 दिसंबर तक मरीजों का आप्रेशन किया जाएगा।

(ग)- मुम्बई के सुप्रसिद्ध “किंग वर्ड मेमोरियल अस्पताल” की प्लास्टिक सर्जरी की विभागाध्यक्ष प्रो विनीता पुरी जी (मूल निवासी उत्तराखंड) करेंगी टीम का नेतृत्व :-
उत्तराखंड वासियों के लिए यह बेहद प्रसन्नता का विषय है कि निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी के शिविर के लिए प्रो विनीता पुरी जी की स्वीकृति प्राप्त हो गई है। ज्ञातव्य है कि “प्रो विनीता पुरी जी” मुम्बई के सुप्रसिद्ध “किंग वर्ड मेमोरियल अस्पताल” मे प्लास्टिक व पुननिर्माण सर्जरी की विभागाध्यक्ष हैं।
उल्लेखनीय है कि प्रो विनीता पुरी जी उत्तराखंड की ही मूलनिवासी है, वह पिथौरागढ़ जनपद की निवासी हैं कि उनका ननिहाल जनपद बागेश्वर में है। प्रो विनीता पुरी जी को अपने राज्य उत्तराखंड से बेहद लगाव है। अतः जैसे ही उन्हें इस शिविर के लिए आमंत्रण प्राप्त हुआ, उन्होंने तुरंत अपनी सहमति प्रदान की

(घ)- उत्तराखंड के गौरव “पद्मश्री डा योगी ऐरोन” के मार्गदर्शन मे हैल्पिंग हैन्डस अस्पताल” मे लगेगा शिविर:-
निशुल्क प्लास्टिक सर्जरी का यह शिविर देहरादून के आईटी पार्क रोड पर स्थित “हैल्पिंग हैन्डस अस्पताल” मे आयोजित किया जा रहा है। जिसमे उत्तराखंड को गौरवान्वित करने वाले पद्मश्री डा योगी ऐरोन का भी मार्गदर्शन प्राप्त होगा।

(च)- जलने से विकृत हुए लोगों को मिलेगा शिविर के आयोजन से लाभ-
अस्पताल की प्रबंध निदेशक “शिखा ऐरोन” ने बताया कि दुर्भाग्यवश किसी भी व्यक्ति के शरीर का कोई हिस्सा जलने से विकृत हो जाता है तो ऐसे हिस्से को प्लास्टिक सर्जरी के माध्यम से काफी हद तक ठीक किया जा सकता है। इस शिविर मे ऐसे ही मरीजों का निशुल्क आप्रेशन किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94129 87811 या 9690000011 पर फोन कर की जा सकती है।