देहरादून -उत्तराखन्ड की सुप्रसिद्ध सांस्कृतिक सेस्था “दून संस्कृति” द्वारा आगामी 28 जुलाई को जीएमएस रोड, देहरादून स्थित होटल कमला पैलेस में शाम 4.30 बजे से “सावन उत्सव” का आयोजन किया जा रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए समाजसेविका डा रमा गोयल ने बताया कि सावन उत्सव के अंतर्गत सावन पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेगे। जिसमे बरसात की थीम पर नृत्य नाटिका, शिव विवाह, नृत्य आदि शामिल रहेंगे।

