दून में रविवार को निशुल्क स्वास्थ्य शिविर/होप.नागरिक सुरक्षा संगठन.गैट वैल स्पाइन क्लीनिक का संयुक्त आयोजन-डा सतीश अग्रवाल

National Uttarakhand

देहरादून- रविवार दिनांक 29 जनवरी को देहरादून के आढत बाजार मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें न केवल स्पाइन रोग विशेषज्ञ,हड्डी रोग विशेषज्ञ,छाती रोग विशेषज्ञ,नेत्र रोग विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ उपलब्ध होंगे वरन अनेक प्रकार की जांचों की भी क्रमश निशुल्क व बेहद कम मूल्य पर सुविधा मिलेगी।

उक्त जानकारी देते हुए नागरिक सुरक्षा संगठन के मुख्य वार्डन डा सतीश अग्रवाल ने सूर्यजागरण को बताया कि रविवार दिनांक 29 जनवरी को आढत बाजार देहरादून मे एचडीएफसी बैंक के निकट स्थित गैट वैल स्पाइन क्लीनिक मे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया जा रहा है जो प्रांत 9-30 बजे से दोपहर 12-30 बजे तक लगाया जाएगा। यह शिविर होप सामाजिक संस्था, नागरिक सुरक्षा संगठन व गैट वैल स्पाइन क्लीनिक के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

डा सतीश अग्रवाल जी ने बताया कि इस स्वास्थ्य शिविर मे अनेकों ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ चिकित्सक जनसामान्य के लिए उपलब्ध होंगे। जिनमें प्रमुख रूप से डा तेजस्वी अग्रवाल (स्पाइन रोग विशेषज्ञ) ,डा रुचित खेरा (हड्डी रोग विशेषज्ञ ,डा समर्थ गुप्ता (छाती रोग विशेषज्ञ) ,डा अंकित शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ) ,डा गौरव अग्रवाल (मनोचिकित्सक) ,डा शुभम कुमार (फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ) शिविर में उपलब्ध होंगे। शिविर में चिकित्सकीय परामर्श निशुल्क मिलेगा। यही नहीं शिविर के आयोजन से एक सप्ताह तक क्लीनिक मे पुनः परामर्श भी निशुल्क मिलेगा।

इस स्वास्थ्य शिविर मे विभिन्न प्रकार की जांचों के सम्बन्ध मे विशेष छूट की घोषणा की गई है। डा सतीश अग्रवाल जी ने बताया कि हड्डियों की मजबूती जांचने वाले “बोन मिनरल डेंसिटी टैस्ट” भी निशुल्क होगा। अवस्थी पैथोलॉजी लेब/एन.आई.सी.ई अस्पताल, सुभाष रोड देहरादून के सौजन्य से शुगर की जांच निशुल्क व अन्य जांचें पचास फीसदी छूट पर उपलब्ध होगी।

वरिष्ठ समाजसेवी योगेश अग्रवाल जी ने दूनवासियों से अपील की है कि शिविर मे उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठांए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *