दिग्गज पत्रकार विष्णु चतुर्वेदी व बसपा नेता दीपू द्विवेदी ने भाजपा का दामन थामा/ कालपी में केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिलाई सदस्यता

National Uttar Pradesh

कालपी (उरई)- बुन्देलखण्ड की सियासत मे खासा दखल रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार विष्णु चतुर्वेदी व बसपा नेता दीपू द्विवेदी को आज केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति द्वारा भाजपा की सदस्यता दिलाई गई। उक्त दोनों दिग्गजों के भाजपा मे शामिल होने पर भाजपा को कालपी सहित अनेकों सीटों पर भारी लाभ होने की संभावना है।

जनपद जालौन मे प्रथम चरण मे यानि चार मई को स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं। निर्दलीयों सहित सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत इन चुनावों मे झौंक दी है।

नगरपालिका चुनाव मे माफियाओं व गुंडागर्दी के विरुद्ध योगी आदित्यनाथ के जोरदार अभियान का सीधा फायदा भाजपा को मिलता दिखाई दे रहा है। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर भाजपा की रणनीति भी अन्य दलों पर भारी पड रही है

कालपी नगरपालिका के अध्यक्ष पद पर भाजपा द्वारा अपने समर्पित कार्यकर्ता रमेश तिवारी को अध्यक्ष पद पर मैदान मे उतारा है।केन्द्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का आज रमेश तिवारी के समर्थन में कालपी के दौरे पर आईं थी‌। इस अवसर पर आयोजित सभा में तीन दशक से पत्रकारिता मे सक्रिय विष्णु चतुर्वेदी व बसपा नेता दीपू द्विवेदी ने भाजपा मे शामिल होने की घोषणा की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *