गाजे-बाजे के साथ पुलिस की तिरंगा यात्रा से लोगों में बढा उत्साह
(वरिष्ठ पत्रकार विजय द्विवेदी द्वारा)
रामपुरा, जालौन। स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रगीतों की धुन के साथ पुलिस द्वारा निकाली गई तिरंगा यात्रा का रामपुरा नगर में भव्य स्वागत किया गया ।
रामपुरा थाना अध्यक्ष राजीव कुमार बैस के नेतृत्व में स्वतन्त्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रामपुरा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। राष्ट्रीय गीतों की जोशीली धुन पर बूटों की लयबद्ध कदम चाल से चलते पुलिस जवानों का रामपुरा नगर के लोगों ने भव्य स्वागत किया । रामपुरा थाना से प्रारंभ हुई यह तिरंगा यात्रा होली मोड, सर्राफा बाजार , बिसरांती बाजार होते हुए ऊमरी बस स्टैंड से वापस रामपुरा थाने पर पहुंची। इस अवसर पर उप निरीक्षक सुनील कुमार पाराशर , उपनिरीक्षक मोहम्मद आरिफ सहित लगभग डेढ़ दर्जन पुलिस आरक्षी शामिल थे।