देहरादून -राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, लक्खीबाग, देहरादून में नागरिक सुरक्षा का सामान्य प्रशिक्षण का आयोजन श्री सतीश अग्रवाल , मुख्य वार्डन नागरिक सुरक्षा देहरादून द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। जिसमे श्री अग्रवाल जी द्वारा नागरिक सुरक्षा संगठन के बारे में तथा मानसिक विकारों को दूर करने तथा मानसिक चेतना को बढ़ाने के लिये psychological resilience तथा CISM (Critical Incident stress management) के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी गयी।

प्रशिक्षण में उपस्थित श्री संजय विजलवाड़, उप प्रभागीय वार्डन नागरिक सुरक्षा दक्षिण प्रभाग द्वारा भी नागरिक सुरक्षा के बारे में बताया गया तथा छात्राओं को दिया गया प्रशिक्षण अपने दैनिक जीवन में उतारने तथा उसका नित्य अभ्यास कर दूसरो को भी प्रेरित करने ले लिए कहा गया।

इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कार्यालय से श्री राजेश कुमार सोनकर, सहायक उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा दक्षिण प्रभाग, श्री अब्दुल हमीद, आशुलिपक, नागरिक सुरक्षा देहरादून तथा राजकीय कन्या इंटर कालेज लक्खीबाग की प्रधानाचार्या डॉ0 सरिता भट्ट , अध्यापिका श्रीमती आरती नेगी,नागरिक सुरक्षा कोर से श्री राम कुमार शर्मा, पोस्ट वार्डन(पोस्ट सं0-03), एवं श्री अनिल गोयल , सैक्टर वार्डन , श्री कमल अग्रवाल, सैक्टर वार्डन, मोहम्मद अशरफ आजमी, सैक्टर वार्डन, श्री गौरव जयसवाल, सैक्टर वार्डनत नागरिक नागरिक सुरक्षा दक्षिण प्रभाग उपस्थित रहे।