डा प्रवीण सिंह जादौन बने “उप्र राज्य निर्माण सहकारी संघ लि, लखनऊ” के अध्यक्ष/ बुन्देलखण्ड मे हर्ष की लहर

National Uttarakhand

*डा प्रवीण सिंह जादौन को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ का निदेशक बनाया गया जनपद में सहकारी प्रतिनिधियों ने मिठाई बांटी
*सूर्यजागरण ने उत्तरोत्तर प्रगति की कामना के साथ दी बधाई

उरई। उत्तर प्रदेश शासन ने सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन को उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ लि लखनऊ का निदेशक बनाया गया
उत्तर प्रदेश शासन में प्रमुख सचिव सहकारिता बी एल मीणा ने उनकी नियुक्ति का पत्र आज जारी किया।

उनके नाम की घोषणा होने के तुरंत बाद सहकार भारती उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियों में खुशी की लहर दौड़ गई उनके गृह जनपद में स्टेशन रोड स्थित उरई में जिला सहकारी फेडरेशन लि में जनपद के सहकारी समितियों के प्रतिनिधियों ने आपस में मिठाई बांटकर खुशियां मनाई।

बुदेलखंड क्षेत्र का चर्चित चेहरा है डॉ प्रवीण सिंह जादौन, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें नॉमिनेट करने की खबर जैसे ही क्षेत्र वासियों को मिली संपूर्ण क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ पडी, समर्थको एवं शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांट कर अपनी खुशी जाहिर की।

नामित होने पर डा प्रवीण सिंह ने कहा कि हम सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करेंगे।उनके नाम की घोषणा होने के तुरंत बाद, सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों का तांता लगा गया।

27 नवंबर 1975 को जन्मे डॉ प्रवीण सिंह जादौन ने अपने करियर की शुरुआत नेहरू युवा केंद्र भारत सरकार में जिला परियाना अधिकारी के रूप में वर्ष 2000 की, वर्ष 2004 से 2009 तक किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के सामुदायिक चिकत्सा विभाग में जिला परियोजना समन्वयक के पद पर कार्यरत रहे सहकारिता क्षेत्र में वह जैसारी कलां क्षेत्रीय सहकारी बैंक लि क्रय विक्रय सहकारी समिति लि उरई जिला केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार लि जालौन के संचालक तथा उत्तर प्रदेश सहकारी यूनियन उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ इफ्फो के प्रतिनिधि के रूप में निर्वाचित हो चुके हैं
इस अवधि के दौरान, वह बुंदेलखंड की प्रमुख सामाजिक संस्था अनुरागिनी में सक्रिय रूप से जुड़े रहे। वह 25 वर्षों से सहकारी आंदोलन से जुड़े हुए हैं।
डा प्रवीण सिंह जादौन 2018 से सहकार भारती उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री हैं और 25 वर्षों से अधिक समय से विभिन्न सामाजिक साहित्यिक सांस्कृतिक साथ में संगठन की गतिविधियों से जुड़े हुए हैं।
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक लि जालौन के अध्यक्ष ब्रजभूषण सिंह,जिला केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार लि जालौन के पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह राजावत,जगदीश तिवारी, जिला सहकारी फेडरेशन लि जालौन के अध्यक्ष कौशल किशोर द्विवेदी, जिला केंद्रीय थोक उपभोक्ता सहकारी भंडार लि जालौन के अध्यक्ष उपेंद्र सिंह राजावत,उरई क्रय विक्रय सहकारी समिति लि के अध्यक्ष हरेंद्र विक्रम सिंह,कालपी क्रय विक्रय सहकारी समिति लि के अध्यक्ष सोमेश सिंह जालौन क्रय विक्रय सहकारी समिति लि के अध्यक्ष राजा सिंह सेंगर,मिनौरा सहकारी संघ के अध्यक्ष श्याम करण प्रजापति,कैथेरी सहकारी संघ के अध्यक्ष ज्ञानेंद्र तिवारी, सहकार भारती के सतीश सिंह सेंगर मनोज सिंह,राजकुमार गुप्ता, उपेंद्र सिंह भदोरिया,रविन्द्र सिंह परमार, पवन सिंह चौहान, राहुल समाधिया, सत्यम मिश्रा, लक्ष्मी प्रसाद राजपूत सहित अन्य सहकारी जनो ने मौके पर उपस्थित रहकर हर्ष व्यक्त कि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *